Loksabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों देश के अलग-अलग राज्यों में जाकर चुनावी जनसभाएं कर रहे हैं.देश में 6 चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं और अब 7वें चरण के लिए मतदान होना बाकी है.इस बीच पीएम मोदी आज यूपी के घोसी पहुंचे जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने भाषण में समाजवादी पार्टी और इंडी गठबंधन पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी अपनी चुनावी सभा के दौरान विपक्ष पर निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है.
Read More: ‘कानून व्यवस्था और समाजवादी पार्टी का छत्तीस का आंकड़ा..’PM मोदी विपक्ष पर जमकर बरसे
‘सपा ने हमेशा साजिश की तहत पूर्वांचल को पिछड़ा बनाए रखा’
यूपी के घोसी पहुंचे पीएम मोदी ने कहा, सपा ने हमेशा साजिश की तहत पूर्वांचल को पिछड़ा बनाए रखा। ऐसे लोगों को पूर्वांचल बार-बार सजा देगा। जिन्होंने इस क्षेत्र के साथ विश्वासघात किया, इंडी गठबंधन के वे लोग जिन्होंने आपके घरों में आग लगाया, जिन्होंने आपकी जमीनों पर कब्जा किया… जो माफिया के लिए आंसू बहाते हैं ऐसे लोगों को अब पूर्वांचल में पैर नहीं रखने देना है.
पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना
घोसी की जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, सपा- कांग्रेस का इंडी गठबंधन सभी जातियों को आपस में लड़ा रहा है….वो चाहते हैं कि सभी जाति आपस में झगड़ा करके कमजोर हो जाए। उन्हें इससे ये फायदा होगा कि जब समाज के लोग एकजूट नहीं रहेंगे और आपस में लड़ेंगे तो आपका असली मुद्दों से ध्यान हट जाएगा.
Read More: आशियाना के निजी अस्पताल में 18 माह की बच्ची की मौत,परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
‘ये संविधान की भावना के खिलाफ ..’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी द्वारा साल 2012 में जारी किए गए घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि, यहां जो पहली बार मतदाता हैं, उन्हें सपा का 2012 का घोषणा पत्र शायद याद नहीं होगा. 2012 में सपा ने अपने घोषणा पत्र में साफ-साफ लिखा है, जैसे बाबा साहेब अंबेडकर ने दलितों को आरक्षण दिया, वैसा ही आरक्षण मुसलमानों को दिया जाएगा.. ये संविधान की भावना के खिलाफ है, लेकिन इंडी वालों को इसकी कोई परवाह नहीं.
‘ये राम मंदिर को गालियां देने लगे..’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, चुनाव के दौरान ये (इंडी गठबंधन) मंदिरों में जाने का दिखावा करते हैं, लेकिन 500 साल बाद हमारी सभ्यता, हमारी आस्था का इतना बड़ा पल आया, तो ये राम मंदिर को गालियां देने लगे, उसमें खोट ढूंढने लगे. ये लोग राम मंदिर बनने से बहुत नाराज हुए। ये लोग लगातार दबाव बना रहे हैं, जैसे शाहबानो का फैसला पलटा, वैसे ही राम मंदिर पर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला पलटा जाए.
Read More: Rajkot अग्निकांड मामले पर HC ने लिया स्वत: संज्ञान,राज्य सरकार और नगर निगम को किया तलब