SP कार्यालय के बाहर समर्थकों संग धरने पर बैठे निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र भाटी

Mona Jha
By Mona Jha

Ravindra Singh Bhati protest: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले और दूसरे चरण का मतदान समाप्त हो गया है.दूसरे चरण के मतदान के दौरान राजस्थान के बाड़मेर लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान हुआ.इस दौरान बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के बायतु इलाके में मतदान के बाद अपने समर्थकों के साथ हुई मारपीट और गिरफ्तारी को लेकर रविंद्र सिंह भाटी ने आज बालोतरा SP कार्यालय के सामने समर्थकों के साथ धरना प्रदर्शन किया।

Read More:रोड शो के दौरानअखिलेश यादव बोलें-“हमारा आपका वोट देने का अधिकार भी छिन जाएगा”

इस दौरान एसपी कार्यालय के सामने बड़ी संख्या में समर्थकों के धरने पर बैठने की वजह से सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं और मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है.रविंद्र भाटी ने पुलिस प्रशासन पर राजनीतिक दबाव के कारण पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए कहा,कल (26 अप्रैल) मतदान के समय मैंने पुलिस और प्रशासन को कई बूथ पर धांधली और मारपीट की सूचना दी थी लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया.”

पुलिस और प्रशासन दबाव के तहत कार्य कर रह रहा था

पुलिस और प्रशासन पर दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए रविंद्र सिंह भाटी ने कहा,हमारे समर्थकों की गाड़ियां जब्त की गई हैं. हमारे मतदाताओं के साथ हुई मारपीट की घटना पर भी कोई कदम नहीं उठाया गया.पुलिस और प्रशासन दबाव के तहत कार्य कर रह रहा था.आज मैं पुलिस और प्रशासन से कल की घटना का जवाब मांगने आया हूं.जब तक कोई जवाब नहीं मिलेगा,तब तक हम SP कार्यालय के सामने से नहीं हटेंगे चाहे पुलिस हमें गिरफ्तार कर ले।

Read More:मुस्लिम उम्मीदवार नहीं उतारे जाने पर Congress में नाराजगी इस नेता ने दिया पार्टी से इस्तीफा

भाटी ने प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप

प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए शुक्रवार को भाटी ने कहा था कि, बायतु विधानसभा में उनके पोलिंग एजेंट को बूथ से बाहर निकाल दिया गया. ईवीएम पर मेरे नाम के आगे एक लेबल लगा दिया गया ताकि मुझे वोट न मिले. मेरे लिए वोट करने आए प्रवासियों की गाड़ियों को रोक दिया गया.मुझे हराने के लिए चाहे कितने भी हथकंडे अपनाए जाएं,मैंने अपने मतदाताओं के दिलों में जगह बना ली है.तुम मुझे उनके दिलों से कैसे निकालोगे?

Read More:नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपए का लगाया चूना,गोरखपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

भाटी ने पूछा, प्रशासन किसके दबाव में काम कर रहा है

भाटी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म “एक्स” पर  ट्वीट करते हुए लिखा कि,”बायतु विधानसभा के अंदर मेरे एजेंटों को बूथ से बाहर निकाला जा रहा है और वोटिंग मशीन पर मेरे नाम के आगे लेबल लगा दिया गया है. ये कैसा लोकतंत्र है? आखिर प्रशासन किसके दबाव में काम कर रहा है.बायतु विधानसभा के अंदर मेरे एजेंटों को बूथो से बाहर निकाला जा रहा है और वोटिंग मशीन पर मेरे नाम पर पट्टी लगाई जा रही है. ये कैसा लोकतंत्र है? आखिर प्रशासन किसके दबाव में काम कर रहा है।

Read More:गोरखपुर पुलिस की तारीफ करता नहीं थक रहा है विदेशी मेहमान,कहा- गोरखपुर पुलिस इज fantastic!

Share This Article
Exit mobile version