9 से 15 अगस्त तक आयोजित होगा स्वतंत्रता सप्ताह,’Har Ghar Tiranga’ अभियान के तहत अनेक कार्यक्रमों का आयोजन

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
हर घर तिरंगा

Har Ghar Tiranga: 15 अगस्त को मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस से पहले पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 अगस्त सो 15 अगस्त तक देशवासियों से हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga) के तहत सभी को अपने-अपने घरों की छतों पर तिरंगा लगाने की अपील की है.पीएम मोदी ने शुक्रवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत देशवासियों से अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर तिंरगा झंडा लगाने की भी बात कही है।

Read More: Kolkata: लेडी डॉक्टर से दरिंदगी पर CM ममता की प्रतिक्रिया आई सामने…कहा-दोषियों को फांसी की सजा दिलाएंगे

‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम का आयोजन

‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम का आयोजन

देशभर में 9 से 15 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह के तहत ‘हर घर तिरंगा’ (Har Ghar Tiranga) कार्यक्रम का आयोजन होगा.जिसमें कई अलग-अलग तरह के कार्यक्रमों को आयोजित किया जाएगा.7 दिवसीय आयोजन के लिए सभी तरह की तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है.इनमें रंगोली,पेंटिंग,मैराथन दौड़ समेत अनेक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

9 से 15 अगस्त तक चलेगा ‘हर घर तिरंगा अभियान’

9 से 15 अगस्त तक चलेगा ‘हर घर तिरंगा अभियान’

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 9 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम (Har Ghar Tiranga) का आयोजन होगा.इसके अंतर्गत सभी नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज अपने घर पर फहराने के लिए आह्वान किया जा रहा है जिससे देशभक्ति की भावना विकसित हो एवं राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान में वृद्धि हो.इस मौके पर कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देशानुसार आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन संपूर्ण जिले में कराया जाने के लिए संबंधितों को निर्देश जारी किए गए हैं।

तिरंगा सेल्फी एवं तिरंगा मेले का होगा आयोजन

स्वतंत्रता दिवस से पहले घर-घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga) का आयोजन 9 अगस्त से शुरु होकर स्वतंत्रता दिवस के दिन 15 अगस्त तक चलेगा.इसके लिए की जा रही तैयारियों के संबंध में कलेक्टर ने बताया कि,7 दिवसीय कार्यक्रम में तिरंगा यात्राएं,तिरंगा रैलियां,तिरंगा दौड़ और मैराथन तिरंगा कॉन्सर्ट,तिरंगा कैनवस तिरंगा प्रतिज्ञा,तिरंगा सेल्फी,तिरंगा सम्मान एवं तिरंगा मेला का आयोजन जिले में किया जाएगा।

Read More: Bangladesh में फिर भड़की हिंसा की आग,अब निशाने पर SC के चीफ जस्टिस, मजबूरन देना पड़ा इस्तीफा

राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरुक करना उद्देश्य

राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरुक करना उद्देश्य

राष्ट्रीय ध्वज के महत्व को बताते हुए कहा,जैसे बाइक रैली,साइकिल रैली,मैराथन दौड़ स्वतंत्रता सेनानियों और वीरो को याद करते हुए सम्मानित किया जाएगा इसके साथ ही तिरंगा प्रतिज्ञा हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) लगाए जाने जैसे अनेक कार्यक्रम होंगे.मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि,स्वतंत्रता सप्ताह के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं जिसमें समाज के सभी वर्गां की सहभागिता के लिए अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है.

इसमे सार्वजनिक उपक्रमों स्वयं सहायता समूह सामाजिक संगठनों सहित सभी की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में तिरंगा वितरण और बिक्री केंद्र स्थापित किया जा रहा है तथा तिरंगे का निर्माण स्थानीय स्व सहायता समूह के माध्यम से करने हेतु प्रोत्साहित कर रहे हैं।

Read More: Bareilly के खौफनाक साइको किलर की कहानी…पुलिस के सामने कबूला महिलाओं से थी नफरत इसलिए उतार देता था मौत के घाट

Share This Article
Exit mobile version