Independence Day 2024: PM मोदी का लाल किले से 11वां संबोधन, ‘विकसित भारत@2047’ थीम पर है केंद्रित

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
पीएम मोदी

Independence Day 2024 Celebration: भारत इस गुरुवार को अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मनाने जा रहा है। देशभर में आजादी का जश्न धूमधाम से मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली के लाल किले से अपना लगातार 11वां स्वतंत्रता दिवस भाषण देंगे। यह भाषण 2024 के लोकसभा चुनावों में तीसरी बार प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद उनका पहला स्वतंत्रता दिवस संबोधन होगा।

Read more: 15 August Celebration: क्या है लाल किले का पुराना नाम? जानिए ब्रिटिश काल में ऐसा क्या हुआ जो बदलना पड़ा नाम!

प्रधानमंत्री ने फहराया तिरंगा फहराना

इस ऐतिहासिक दिन पर प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली के लाल किले से भारतीय ध्वज फहराएंगे और राष्ट्र के नाम अपना पारंपरिक संबोधन देंगे। लाल किले पर आयोजित होने वाले इस भव्य समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा कई क्षेत्रों से युवा, आदिवासी समुदाय, किसान और महिलाएं शामिल होंगी। इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में लगभग 6 हजार मेहमानों को आमंत्रित किया गया है।

Read more: Partition of India: पीएम मोदी और अमित शाह ने भारत-पाकिस्तान बंटवारे के पीड़ितों को किया याद

थीम ‘विकसित भारत@2047’

इस साल स्वतंत्रता दिवस की थीम ‘विकसित भारत@2047’ रखी गई है। अटल इनोवेशन मिशन और पीएम एसएचआरआई (राइजिंग इंडिया के लिए प्रधान मंत्री स्कूल) योजना से लाभान्वित छात्र, और ‘मेरी माटी मेरा देश’ के तहत मेरा युवा भारत (एमवाई भारत) और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस भव्य समारोह को देखने के लिए पारंपरिक पोशाक पहने विभिन्न राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 2,000 लोगों को भी आमंत्रित किया गया है। MyGov और आकाशवाणी के सहयोग से रक्षा मंत्रालय की ओर से आयोजित विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के तीन हजार (3,000) विजेता भी समारोह का हिस्सा होंगे।

Read more: BJP देशभर में मना रही विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस, जिला स्तर पर होंगी गोष्ठियां

खेल के सितारों की उपस्थिति

पेरिस ओलंपिक का हिस्सा बने 117 एथलीटों में से 115 एथलीट स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर मौजूद रहेंगे। हालांकि, नीरज चोपड़ा अपने दल के साथ इस समारोह में उपस्थित नहीं होंगे क्योंकि वे हर्निया की सर्जरी के लिए जर्मनी गए हैं। सभी एथलीट्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी सभी एथलीट्स से स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के बाद करीब 1 बजे मिल सकते हैं।

Read more: New BJP President: भाजपा को जल्द मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, इस दिग्गज नेता का अध्यक्ष बनना फाइनल

यह था समारोह का विस्तृत कार्यक्रम

सुबह 6.20 बजे: एनसीसी के सभी कैडेट्स अपनी पोजिशन ली
सुबह 6.56 बजे: रक्षा सचिव पहुंचें
सुबह 6.57 बजे: वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी पहुंचें
सुबह 6.58 बजे: एडमिरल दिनेश त्रिपाठी पहुंचें
सुबह 6.59 बजे: जनरल उपेंद्र द्विवेदी पहुंचें
सुबह 7.00 बजे: भारतीय सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान पहुंचें
सुबह 7.08 बजे: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ पहुंचें
सुबह 7.09 बजे: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचें
सुबह 7.06 बजे: प्रधानमंत्री राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित करी
सुबह 7.17 बजे: प्रधानमंत्री का लाल किले पर आगमन हुआ, जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाल किले पर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने स्वागत किया। रक्षा सचिव दिल्ली क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल भवनीश कुमार का प्रधानमंत्री से परिचय कराया।
सुबह 7.19 बजे: प्रधानमंत्री मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया
सुबह 7.26 बजे: प्रधानमंत्री एलिवेटर पर पहुंचेंगे जहां रक्षा मंत्री, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और तीनों सेना प्रमुख उनके साथ रहे
सुबह 7.30 बजे: प्रधानमंत्री मोदी ध्वजारोहण करेंगे, गार्ड्स नेशनल सैल्यूट देंगे और बैंड पर राष्ट्रगान बजाया जाएगा। इसके बाद 21 तोपों की सलामी दी गयी।
सुबह 7.33 बजे: प्रधानमंत्री का देश के नाम संबोधन
सुबह 8.30 बजे: अब प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद राष्ट्रीय गान बजाया जाएगा

इस साल का स्वतंत्रता दिवस समारोह न केवल देश की उपलब्धियों का जश्न मनाने का अवसर है, बल्कि ‘विकसित भारत@2047’ के लिए हमारे लक्ष्यों और योजनाओं को भी रेखांकित करेगा। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में, यह दिवस देशवासियों को प्रेरणा और नई दिशा देने का महत्वपूर्ण अवसर बनेगा।

Read more: BSNL vs Jio: BSNL बना यूजर्स की पहली पसंद, टक्कर देने के लिए Jio ने निकाला असीमित Data और Calling वाला प्लान

Share This Article
Exit mobile version