IND vs WI T20 के बीच चौथा मैच आज , फ्लोरिडा में खेला जाएगा मुकाबला

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • IND vs WI 4th T20

IND vs WI 4th T20 LIVE: भारत ओर वेस्टइंडीज के बीच पांच टी-20 मैचों की खेली जा रही भारत बनाम वेस्टइंडीज के बींच चौथा टी-20 मुकाबला आज 8 बजे अमेरिका के फ्लोरिडा लॉडरहिल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत पहले वेस्टइंडीज से दो मुकाबले हार चुका है। वहीं IND vs WI T20 तीसरे टी20 मैच को अपने नाम कर लिया। है। IND vs WI T20 चौथ टी20 में सीरीज भारत के लिए करो या मरो जैसी स्थिति हो गई है। अगर भारत आज यह मुकाबला हारता है , तो टी-20 की सीरीज गंवा देगा। अगर भारत आज का मैच जीतता है तो दोनों टीमें 2-2 से बराबर पर हो जायेगी। फिलहाल वेस्टइंडीज ने सीरीज में 2-1 कि बढ़त बना रखी है। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर बराबरी करना चाहेगी।

कप्तान हार्दिक पाण्डया के कंधो पर होगी जिम्मेदारी

Responsibility will be on the shoulders of captain Hardik Pandya

भारत और वेस्टइंडीज के बीच में खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का कारवां अब अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में पहुंच गया है। भारत अमेरिका के फ्लोरिडा के लॉडरहिल क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 6 टी20 मैच खेल चुका है। इस दौरान भारत ने चार मैचों में जीत हासिल की है। वहीं एक मैच में हार का सामना करना पड़ा। इसके अलवा एक मैच में बेनतीजा रहा था। इसके साथ ही भारत फ्लोरिडा के लॉडरहिल क्रिकेट स्टेडियम में लगातार पांचवें मैच को जीतने उतरेगा। इस मैंच मे भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पाण्डया के कंधो पर अधिक जिम्मेंदारी होगी।

RAED MORE: वर्ल्ड कप 2023: भारतीय टीम के अंतिम 11 खिलाडी होंगे कौन, 5 खिलाड़ी चोटिल

इन खिलाड़ियों को हो सकती है वापसी

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में कप्तानी में टीम इंडिया के पास अब चौथे टी20 मुकाबले को जीत सीरीज को बराबरी पर लाने का एक शानदार मौका है। चौथे टी20 मैच में ईशान किशन की फिर से टीम में वापसी देखने को मिल सकती है। जिनकी जगह पर तीसरे टी20 में यशस्वी जायसवाल को मौका दिया गया था। इसके अलावा विंडीज टीम में जेसन होल्डर की वापसी देखने को मिल सकती है।

कैसी रहेगी लॉडरहिल फ्लोरिडा की पिच रिपोर्ट

How will be the pitch report of Lauderhill Florida

लॉडरहिल क्रिकेट स्टेडियम फ्लोरिडा की पिच बल्लेबाज़ी के लिए अनुकूल मानी जाती है। पिच की बाउंड्री छोटी होने के कारण इस मैदान पर बल्लेबाज़ आसानी से लम्बे शॉट्स से रन बना सकते हैं। इस मैदान पर जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाएगा और पिच पुरानी होती जाएगी तो गेंद रुक के बल्ले पर आएगी और स्पिन गेंदबाज को मदद मिलने लगेगी। टॉस जीतने वाली टीम इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है।

How will be the pitch report of Lauderhill Florida

इस मैदान पर खेले गए 14 मैचों में से केवल 2 बार दूसरी पारी में बेटिंग करने वाली टीम ने लक्ष्य का पीछा कर के मैच जीता है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 164 है। वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर मात्र 123 रन है। ऐसे में इस मैदान पर टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना ही पसंद करती हैं।

READ MORE: 2024 चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी गांव चलो अभियान का आज से भरेगें हुंकार

भारतीय टीम प्लेयर्स

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार

वेस्टइंडीज टीम प्लेयर्स

ब्रैंडन किंग, कायल मायर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल (कप्तान), शिमरन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, अकील हुसेन, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैकॉय

Share This Article
Exit mobile version