IND vs SL: सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में भारतीय टीम के नए युग की शुरुआत

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
India vs Sri Lanka 2024

India vs Sri Lanka 2024: आज भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज़ का पहला मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय क्रिकेट के इतिहास में महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि यह मैच हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के नेतृत्व में टीम इंडिया के नए युग की शुरुआत करेगा. इस नए युग का मिशन 2026 का टी20 वर्ल्ड कप है. पहला टी20 मैच पल्लेकेले (Pallekele) इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से होगी.

Read More: Niti Aayog बैठक में नहीं पहुंचे नीतीश कुमार, बिहार में शुरु हो गया सियासी घमासान

टी20 सीरीज के तीनों मैच पल्लेकेले में होंगे

टी20 सीरीज के तीनों मैच पल्लेकेले में होंगे

बताते चले कि पूरी टी20 सीरीज (T20 series) के तीनों मैच पल्लेकेले (Pallekele) में ही होंगे. भारतीय टीम ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराकर 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था, जिसके बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया. इसी के साथ हेड कोच राहुल द्रविड़ का भी कार्यकाल समाप्त हो गया. रोहित शर्मा के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टी20 का कप्तान नियुक्त किया गया.

नए कप्तान और हेड कोच

नए कप्तान और हेड कोच

हेड कोच राहुल द्रविड़ के कार्यकाल समाप्त होने के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भारतीय टीम का हेड कोच बनाया गया. हार्दिक पांड्या को भी टी20 कप्तान के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन उनकी फिटनेस के चलते सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को यह जिम्मेदारी सौंपी गई. हालांकि, यह आधिकारिक रूप से नहीं कहा गया है कि सूर्या 2026 के टी20 वर्ल्ड कप तक कप्तान रहेंगे, लेकिन ऐसा ही माना जा रहा है.

Read More: Uttarakhand से लेकर Himachal Pradesh तक बारिश का आतंक,30 July तक मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

गौतम गंभीर का करियर

गौतम गंभीर का करियर

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने 2024 के आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर के रूप में शानदार प्रदर्शन किया था और उनकी कोचिंग में केकेआर ने खिताब जीता था. इसके बाद गंभीर के टीम इंडिया के हेड कोच बनने की चर्चा तेज़ हो गई और अंततः यह सच साबित हुआ.

श्रीलंका दौरा और मैच शेड्यूल

श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया तीन मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. टी20 सीरीज 27 से 30 जुलाई के बीच होगी और वनडे सीरीज़ 02 से 07 अगस्त के बीच खेली जाएगी. पल्लेकेले (Pallekele) में खेले जाने वाले पहले टी20 मैच में भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की अगुआई में अपना दबदबा कायम रखने की कोशिश करेगी. यह सीरीज भारतीय क्रिकेट में हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के युग की शुरुआत मानी जा रही है.

Read More: जम्मू-कश्मीर के Anantnag  में सड़क हादसा, एक ही परिवार के 8 लोगों की दर्दनाक मौत

टी20 हेड टू हेड आंकड़े

India vs Sri Lanka

भारत और श्रीलंका के बीच टी20 मुकाबलों के हेड टू हेड आंकड़ों पर नजर डालें तो भारतीय टीम का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच अब तक 29 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से भारत ने 19 मैच जीते हैं और 9 में हार का सामना किया है। एक मैच बेनतीजा रहा है.

पल्लेकेले की पिच

पल्लेकेले (Pallekele) की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मददगार है. नई गेंद से गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन जैसे ही गेंद पुरानी हो जाती है, बल्लेबाजी आसान हो जाती है. खासकर शाम के मैच में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना काफी आसान हो जाता है. इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है.

Read More: Niti Aayog बैठक के अंदर की पूरी बात,Mamata Banerjee के आरोपों पर वित्त मंत्री का जवाब

टीम इंडिया का स्क्वाड

टीम इंडिया का स्क्वाड

भारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, और मोहम्‍मद सिराज शामिल हैं.

Read More: ‘BJP चारों खाने चित हो गई..हम 10 की 10 सीटें जीतेंगे’ सपा सांसद Ram Gopal Yadav का बड़ा दावा

Share This Article
Exit mobile version