IND vs SL: भारत ने पहले T20 में श्रीलंका को 43 रनों से हराया, Suryakumar और गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
IND vs SL

IND vs SL: भारत ने तीन टी20 मैचों (T20 series) की सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका (Sri Lanka) को 43 रनों से मात देकर 1-0 की बढ़त बना ली है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने मेजबान श्रीलंका (Sri Lanka) के सामने 214 रनों का लक्ष्य रखा था. हालांकि श्रीलंका ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन फिर भी टीम 19.2 ओवर में 170 रन बनाकर आउट हो गई. श्रीलंका की टीम की शुरुआत मजबूत थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी कर मैच अपने पक्ष में कर लिया.

Read More: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यपालों की नई नियुक्तियों की घोषणा की,10 राज्यों के बदल गए Governor

श्रीलंका की मजबूत शुरुआत

श्रीलंका (Sri Lanka) के ओपनर कुसल मेंडिस और पथूम निशंका ने पहले विकेट के लिए 8.3 ओवर में 84 रन जोड़े. श्रीलंका का स्कोर एक समय 14.1 ओवर में 1 विकेट पर 140 रन था, लेकिन इसके बाद उनकी बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. पथूम निशंका ने 48 गेंदों पर 79 रनों की आक्रामक पारी खेली, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के लगाए। कुसल मेंडिस ने 27 गेंदों पर 45 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का शामिल था. कुसल परेरा ने 14 गेंदों पर 20 रन बनाए, लेकिन इसके बाद श्रीलंका के विकेट लगातार गिरते चले गए. चार श्रीलंकाई बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए और कुल सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके.

रियान पराग की घातक गेंदबाजी

बताते चले कि भारत के लिए रियान पराग ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट हासिल किए, जबकि मोहम्मद सिराज और रवि बिश्नोई ने 1-1 विकेट लिया. ओपनिंग में यशस्वी जायसवाल ने तेज शुरुआत दिलाई और शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 36 गेंदों में 74 रन जोड़े. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने आक्रामक शुरुआत की. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों पर 58 रनों की धमाकेदार पारी खेली. यशस्वी जायसवाल ने 21 गेंदों पर 40 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे. शुभमन गिल ने 16 गेंदों पर 34 रनों का योगदान दिया.

Read More: NITI Aayog बैठक में ममता बनर्जी के माइक बंद होने के दावे पर CEO बीवीआर सुब्रमण्यम ने दिया स्पष्टीकरण

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत की आक्रामक बल्लेबाजी

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहले टी20 में श्रीलंका को 43 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. यह हाई स्कोरिंग मैच था जिसमें एक समय ऐसा लग रहा था कि श्रीलंका (Sri Lanka) आसानी से जीत हासिल कर लेगी. हालांकि, भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मैच को भारत की झोली में डाल दिया. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 213/7 रन बनाए थे. जवाब में श्रीलंका की टीम 170 रनों पर सिमट गई. लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय श्रीलंका का स्कोर 140/1 था, जिससे टीम इंडिया की हार का खतरा मंडराने लगा था. मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा कि हम भाग्यशाली रहे कि ओस नहीं आई, जिससे हमें मदद मिली.

जीत के बाद क्या बोले सूर्यकुमार यादव?

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा, “वह पहली ही गेंद से शानदार क्रिकेट खेल रहे थे और लय बनाए हुए थे. उन्हें इसका श्रेय जाता है. हम जानते हैं कि रात में विकेट कैसे चलता है और हम भाग्यशाली थे कि वहां कोई ओस नहीं थी. जिस तरह हमने वर्ल्ड कप में खेला, उसने हमें याद दिलाया कि मैच अभी भी दूर था.” सूर्यकुमार ने लेफ्ट हैंड और राइट हैंड कॉम्बिनेशन पर कहा कि टीम के लिए जो सही होगा, हम वह करेंगे.

Read More: Shanti Dhariwal के ‘अपशब्द’ बोले जाने पर अब होगा एक्शन,स्पीकर देवनानी लेंगे बड़ा फैसला?

भारतीय बल्लेबाजों की धमाकेदार बल्लेबाजी

भारतीय बल्लेबाजों ने धमाकेदार बल्लेबाजी की. कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 26 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 58 रन बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 223.08 रहा. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 33 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 49 रन बनाए.

Read More: Manu Bhaker ने 20 साल बाद भारतीय महिला शूटर को ओलंपिक फाइनल में पहुंचाया

Share This Article
Exit mobile version