IND vs SL Final : भारत की पारी श्रीलंका को पड़ी भारी..

Mona Jha
By Mona Jha

IND vs SL Final : भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप के फाइनल मुकाबले में आज भारत के गेंदबाज सिराज ने 6 विकेट झटके, वहीं पंड्या ने 3 विकेट लेकर सफलता हासिल की हैं। आपको बता दे कि आज फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने अपनी पारी 50 रनों पर समाप्त की। अब वहीं भारतीय टीम को सिर्फ 51 रनों का टारगेट पूरा करना था। वहीं आज का यह मुकाबला देखना और भी रोचक रहा। जहां भारती टीम नें 5साल बाद बडीं जित हासिल की। इसके साथ भारतीय टीम एशिया कप खिताब 7 बार जीत चुकी है। एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया ने श्रीलंका पर धमाकेदार जीत दर्ज की है।वहीं भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हरा दिया। इसके साथ 8वीं दफा भारत ने एशिया कप पर कब्जा किया।

Read more : विवाहिता की फांसी लगाकर हत्या, ससुरालीजन घर छोड़कर फरार

आसानी से प्राप्त किया लक्ष्य

वहीं अपने लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की ओर से पारी की शुरुआत ईशान किशन और गिल ने की। बता दे कि दोनों ने नाबाद रहकर इस 51 रन के लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया। वहीं इस तरह 8वीं दफा भारत ने एशिया कप पर कब्जा किया।

इतिहास में दूसरी बार हुआ ऐसा

मोहम्मद सिराज ने अपनी तूफानी गेंदबाजी से इतिहास रच दिया हैं। सिराज ने सिर्फ 16 गेंदों में ही पांच विकेट ले डाले। इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार ऐसा हुआ हैं। इससे पहले श्रीलंका के पूर्व महान तेज गेंदबाज चमिंडा वास ने 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ 16 गेंदों में पांच विकेट चटकाए थे। अब सिराज ने वास के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली हैं। इस तरह सिराज सबसे तेज पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

Read more : ट्रिपल मर्डर केस में पीड़ित परिजनों से मिलने पहुँचे चिराग पासवान

एक ओवर में लिए 6 विकेट

मोहम्मद सिराज दुनिया के दूसरे गेंदबाज और भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ एक ओवर में चार विकेट लेकर सिराज ने इतिहास रच दिया हैं। वह वनडे क्रिकेट में एक ओवर में चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। वहीं ऐसा करने वाले वह विश्व के दूसरे गेंदबाज हैं। उनसे पहले सिर्फ श्रीलंका के पूर्व महान दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ही वनडे में एक ओवर में चार विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं।

Read more : 2019 में भी पूरे विपक्ष के प्रत्याशी थे राहुल गांधी: स्मृति ईरानी

टॉस जीतकर चुनी थी श्रीलंका ने बल्लेबाजी

श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी।वहीं बारिश की वजह से मैच 40 मिनट देरी से शुरू हुआ पारी की शुरुआत निशंका और परेरा ने की।उधर विकेट की शुरुआत बुमराह ने की। उन्होंने कुशल परेरा को आउट किया। उसके बाद मोहम्मद सिराज की ऐसी सुनामी आयी कि एक समय श्रीलंका के 6 विकेट महज़ 12 रन पर ही गिर गए। सिराज ने एक ओवर में 4 विकेट लेकर नया रिकॉर्ड भी कायम किया। बचाकुचा आये हार्दिक ने पूरा कर दिया उन्होंने आखिरी 3 विकेट लिए। श्रीलंका की पूरी टीम 15.2 ओवर में 50 रन पर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका का वनडे में दूसरा सबसे कम स्कोर है।

Share This Article
Exit mobile version