IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए रवाना हुई भारतीय टीम, जानें कब से खेली जाएगी सीरीज

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia

IND vs SA: भारत बमाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी-20 मैचो की सीरीज भारत की मेजबानी में खेली गई। कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में खेली गई पांच टी-20 मैचो की सीरीज में भारत ने कंगारुओ की टीम को 4-1 से हराकर जीत दर्ज की थी। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-1 से सीरीज जीतने के बाद अब टीम इंडिया एक नए मिशन का आगाज होगा। बुधवार को भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के लंबे दौरे के लिए रवाना हो गई है। टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर तीन टी-20 इंटरनेशनल, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। भारतीय टीम के पास दक्षिण अफ्रीका में इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा।

Read More: मानव तस्करी का बड़ा खुलासा,पुलिस की गिरफ्त में आए 5 मानव तस्कर

तीन फॉर्मेट में अलग-अलग होगें कप्तान

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच 10 दिसंबर से अफ्रीका की सरजमीं पर खेली जाएगी। भारतीय टीम सीरीज खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम के तीन प्रारुपों में तीन अलग- अलग कप्तान कप्तानी करते नजर आएंगे। टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे। वनडे सीरीज के लिए विकेट कीपर केएल राहुल टीम इंडिया की अगुवाई करेंगे , और टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा टीम का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे। दौरे के लिए इंडिया की ‘ए’ टीम को मिलाकर कुल 47 खिलाड़ी अफ्रीका जाएंगे।

Read More: BCCI ने दी 5 क्रिकेटरों को बधाई,एक ही दिन मनाने जा रहे अपना जन्मदिन

जानें कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा, वहीं बाकी के दो टी-20 मैच समयानुसार रात 8 बजकर 30 मिनट से खेले जाएंगे। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से शुरु होगा और आखिरी दो वनडे समयानुसार सांय 4 बजकर 30 मिनट खेला जाएगा। टेस्ट मैचो की सीरीज भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से खेले जाएंगे।

जाने कब से खेले जाएंगे मैच

  • 10 दिसंबर पहला टी20, डरबन, शाम 7:30 बजे 
  • 12 दिसंबर, दूसरा टी20, पोर्ट एलिजाबेथ, रात 8:30 बजे 
  • 14 दिसंबर, तीसरा टी20, जोहानिसबर्ग, रात 8:30 बजे 
  • 17 दिसंबर, पहला वनडे, जोहानिसबर्ग, दोपहर 1:30 बजे
  • 19 दिसंबर, दूसरा वनडे, पोर्ट एलिजाबेथ, शाम 4:30 बजे
  • 21 दिसंबर, तीसरा वनडे, पार्ल, शाम 4:30 बजे 
  • 26 से 30 दिसंबर, पहला टेस्ट, सेंचुरियन, दोपहर 1:30 बजे
  • 3 से 7 जनवरी, दूसरा टेस्ट, जोहानिसबर्ग, दोपहर 1:30 बजे

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम

टी20 टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा,ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.

वनडे टीम

केएल राहुल (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा,संजू सैमसन (विकेटकीपर), रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, ,साई सुदर्शन।

टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शुभमन गिल,ऋतुराज गायकवाड, यशस्वी जायसवाल, इशान किशन (विकेटकीपर),रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी (फिटनेस पर निर्भर), मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा।

Share This Article
Exit mobile version