IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रोमांचक मुकाबला आज, यहां देख सकेंगे लाइव..

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

IND vs NZ Womens T20 World Cup 2024: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 (Women’s T20 World Cup 2024) में आज भारत और न्यूजीलैंड (India and New Zealand) की टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला होगा. यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए टूर्नामेंट का पहला मैच है. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुवाई वाली टीम इंडिया इस मैच में जीत के साथ टूर्नामेंट की मजबूत शुरुआत करना चाहेगी. वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम भी इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. यह मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार मैच का आगाज शाम 7:30 बजे से होगा.

Read More: West Asia Crisis: पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव से वैश्विक संकट की आहट! PM मोदी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

दोनों टीमों के लिए अहम मुकाबला

बताते चले कि यह टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला है और दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम है. भारतीय टीम की नजरें जीत के साथ टूर्नामेंट में अपने इरादे जाहिर करने पर होंगी. भारतीय महिला टीम में शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और जेमिमा रोड्रिग्स जैसी अनुभवी खिलाड़ी हैं, जो टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की क्षमता रखती हैं. वहीं न्यूजीलैंड की टीम भी सोफी डिवाइन की कप्तानी में मजबूत नजर आ रही है. उनकी टीम में सुजी बेट्स और अमेलिया केर जैसे बेहतरीन खिलाड़ी शामिल हैं, जो किसी भी टीम को चुनौती दे सकते हैं.

लाइव देखिए भारत-न्यूजीलैंड का मुकाबला

आपको बता दे कि भारत और न्यूजीलैंड (India and New Zealand) के बीच होने वाला यह मैच टीवी और ऑनलाइन दोनों प्लेटफार्म पर लाइव देखा जा सकता है. स्टार स्पोर्ट्स इस मैच का लाइव टेलिकास्ट करेगा, जबकि डिज्नी हॉटस्टार पर इसे लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है. भारतीय क्रिकेट प्रेमी शाम 7:30 बजे से इस रोमांचक मुकाबले का लुत्फ उठा सकेंगे.

Read More: Mirzapur Accident: प्रयागराज-वाराणसी मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 10 की मौत, 3 गंभीर रुप से घायल

भारत की संभावित टीम

भारतीय टीम में शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, श्रेयंका पाटिल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह, दयालन हेमलता, एस सजना, यास्तिका भाटिया, और आशा शोभना जैसी खिलाड़ी शामिल हैं.

न्यूजीलैंड की संभावित टीम

न्यूजीलैंड की संभावित टीम में सुजी बेट्स, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज़ (विकेटकीपर), हन्ना रोवे, रोज़मेरी मैयर, ईडन कार्सन, फ्रैन जोनास, ली ताहुहु, लेघ कास्पेरेक, जेस केर, मौली पेनफोल्ड, और जॉर्जिया प्लिमर जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल हैं.

दोनों टीमें अपने-अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेंगी. भारतीय टीम घरेलू दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए तैयार है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम भी अपना प्रभाव छोड़ने की कोशिश करेगी. यह मुकाबला रोमांचक होने की पूरी संभावना है, जिसे कोई भी क्रिकेट प्रेमी मिस नहीं करना चाहेगा.

Read More: Amethi में शिक्षक, पत्नी और दो बेटियों की हत्या से सनसनी, मुकदमे की रंजिश मानी जा रही वजह

Share This Article
Exit mobile version