IND vs NED Warm-up Match: इंडिया बनाम नीदरलैंड तिरुवनंतपुरम में भिडेंगी दो टीमें

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • IND vs NED Warm-up Match

IND vs NED World Cup 2023 Warm Up Match: वर्ल्ड कप 2023 शुरु होने से पहले 10 टीमों की प्रैक्टिस मैच चल रहे है। विश्वकप से पहले कई टीमें प्रैक्टिस मैच खेल भी चुकी है। भारत बनाम नीदरलैंड के बींच आखिरी वार्म अप मैच आज यानी 3 अक्टूबर 2023 को तिरुवनंतपुरम के स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि गुवाहटी में भारत बनाम इंग्लैड का प्रैक्टिस मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। अभी हाल ही में भारत बनाम ऑस्टलिया के बीच 3 मैचों की वनडे की सीरीज खेली गई थी। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने शानदार प्रर्दशन किया था। इंडिया टीम ने ऑस्टेलिया के खिलाफ 2-1 सीरीज जीतकर अपने नाम की थी।

टीम इंडिया का दूसरा प्रैक्टिस मैच

टीम इंडिया मंगलवार को तिरुवनंतपुरम में नीदरलैंड्स के खिलाफ अपना दूसरा अभ्‍यास मैच खेलेगी। यह मुकाबला ग्रीनफील्‍ड अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम में खेला जाएगा। बारिश ने यहां दो अभ्‍यास मैचों मे खलल डाला था। इस मैदान में दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्‍तान के बीच मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। इसके साथ ही शनिवार को इसी मैदान में ऑस्‍ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच अभ्‍यास मैच खेला गया। बारिश के कारण यह मैच भी बेनतीजा रहा। ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले बल्‍लेबाजी करके 23 ओवर में 7 विकेट नुकसान पर 166 रन बनाए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम ने 14.2 ओवर में 6 विकेट खोकर 84 रन बना सकी थी। बारिश होने के कारण आगे का मैच रद्द कर दिया गया।

read more: जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने गांधी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की..

तिरुवनंतपुरम के स्टेडियम पर मडराया बारिश का खतरा

भारत बनाम नीदरलैंड का दूसरा वार्मअप अभ्यास मैच का दूसरा मुकाबला आज ग्रीनफील्‍ड अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम में खेला जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक तिरुवनंतपुरम में आज बारिश का खतरा मडरा है। सुबह से आसमान में बादल छाए हुए है। मंगलवार यानी कि 03 अक्टूबर को बारिश की आशंका 96% तक जताई जा रही है। इस मैदान में पहले भी दो मैच बारिश के कारण रद्द हो चुके है। अब ऐसा ही कुछ नीदरलैंड वाले मैच में भी देखने को मिल सकता है।

read more: 6 साल के लिए Congress से निष्कासित हुई Archana Gautam..

दोनो देशों की प्लेइंग-11 टीमें

टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन ,सूर्यकुमार यादव।

नीदरलैंड टीम

स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ’डोड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरु, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी, साकिब जुल्फिकार, शारिज अहमद, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट।

Share This Article
Exit mobile version