IND vs IRE 3rd T20 Match: तीसरा टी-20 मैच मे बारिश ने डाली खलल, हुआ रद्द

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • भारत बनाम आयरलैंड

IND vs IRE 3rd T20 Match: भारत बनाम आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया है। डबलिन में बारिश की वजह से टॉस तक नहीं हो पाया था। ऐसे में काफी देर तक इंतजार करने के बाद तीसरा टी-20 मैच रद्द किया गया। बुधवार को आयोजन स्थल पर कोई खेल संभव नहीं था, क्योंकि लगातार बारिश हो रही थी और कैपिटल्स को टॉस के लिए बाहर नहीं आना पड़ा। भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज 2-0 से अपने नाम की। सीरीज के पहले मैच में भी बारिश ने खलल डाली थी और डीएलएस मेथड से भारत ने मुकाबला जीत लिया था।

तीसरा टी-20 मैच रद्द

जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में पहली बार टीम इंडिया सीरीज खेल रही थी। भारतीय टीम ने शुरुआती दोनों मैचों में जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। जिसके बाद अंपायर ने तीसरे टी- 20 मुकाबले में लगातार बारिश होती रही। काफी समय तक इन्तजार किया गया जब बारिश नही रुकी तो पिच का निरीक्षण का किया गया। बारिश के कारण दोनों टीमों के बींच टॉस भी नहीं हो पाया और मैच रद्द करना पड़ा। पहले टी20 मैच के मुकाबले में भी बारिश हुई थी, लेकिन डीएलएस मेथड से भारत ने मुकाबला जीत लिया था।

भारत ने आयरलैंड से छीनी टी-20 सीरीज

जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज को 2-0 से जीत लिया है। भारत ने पहला टी20 में डीएलएस मेथड के तहत 2 रनों से जीत दर्ज की थी। इसके बाद टीम ने दूसरा टी20 मैच 33 रनों से जीता था। इसके अलावा डबलिन में तीसरा टी20 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया। भारत ने सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम की पहली बार टी20 की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह का यह शानदार प्रर्दशन रहा है।

प्लेयर ऑफ द मैंच का खिताब

कोलकाता नाइटराइडर्स टीम व भारतीय टीम के खिलाड़ी रिंकू सिंह को आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचो की टी20 सीरीज मे खेले गई। रिंकू सिंह ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैंच मे बेहतर प्रर्दशन किया था। इसके अलावा भारत ने रिंकू सिंह जैसे उभरते हुए खिलाड़ी को इस सीरीज में मौका दिया। रिंकू सिंह ने भी निराश नहीं किया और दूसरे मैच में ही प्लेयर ऑफ मैच का खिताब नाम करने में कामयाब रहे।

read more: भानू प्रताप सिंह ने की लोकसभा चुनाव के मैदान मे उतारने की घोषणा

टॉप तीन बल्लेबाजः

भारत बनाम आयरलैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ पहले स्थान पर है। उन्होंने 2 मैचों में 77 रन बनाए है। इसके बाद आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बलबर्नी ने 76 रनों के साथ दूसरे स्थान पर है। इसके अलावा कर्टिस कैम्फर 57 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

टॉप तीन गेंदवाज

भारत बनाम आयरलैंड के बीच खेली गई तीन मैंचो की टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह 2 मैचों में 4 विकेट के साथ पहले स्थान पर हैं। इसके अलावा रवि बिश्नोई 2 मैचों में 4 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं प्रसिध्द कृष्णा 2 मैचों में 4 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

Share This Article
Exit mobile version