IND vs ENG: IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय युवाओं को बड़ा तोहफा मिला है। चेन्नई सुपर किंग्स के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। उनके साथ राजस्थान रॉयल्स के तूफानी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को भी टीम में जगह मिली है। वैभव ने इस सीजन में मात्र 35 गेंदों में शतक जड़कर आईपीएल इतिहास में किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाया।
Read More: MI vs DC: वानखेड़े में आज होगी प्लेऑफ की जंग! बारिश रोकेगी खेल या किसी एक टीम की बदलेगी किस्मत ?
युवा खिलाड़ियों को मिलेगा विदेशी पिचों का अनुभव
बताते चले कि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की जूनियर सिलेक्शन कमेटी ने भारत की U19 टीम का ऐलान कर दिया है, जो इंग्लैंड दौरे पर रवाना होगी। यह दौरा 24 जून 2025 से शुरू होकर 23 जुलाई 2025 तक चलेगा। इस दौरान टीम एक अभ्यास मैच, पांच यूथ वनडे और दो मल्टी-डे मुकाबले खेलेगी। सिलेक्शन कमेटी ने कहा कि यह दौरा खिलाड़ियों के विकास और अनुभव के लिहाज़ से बेहद अहम होगा। युवा खिलाड़ी इंग्लैंड की तेज और स्विंगिंग परिस्थितियों में खुद को साबित करने का मौका पाएंगे।
टीम में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल
इस टीम की अगुवाई जहां आयुष म्हात्रे करेंगे, वहीं उपकप्तान और विकेटकीपर की भूमिका में अभिज्ञान कुंडू को चुना गया है। टीम में वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, और हरवंश सिंह (दूसरे विकेटकीपर) को भी शामिल किया गया है। इन खिलाड़ियों ने घरेलू और आईपीएल स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
गेंदबाजी और ऑलराउंड विकल्पों से भरपूर
आपको बता दे कि, टीम के गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती देने के लिए आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खीलान पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा और मोहम्मद एनान जैसे नामों को चुना गया है। इनके अलावा ऑलराउंड क्षमताओं के लिए प्रणव राघवेंद्र, आदित्य राणा और अनमोलजीत सिंह को टीम में शामिल किया गया है।
स्टैंडबाय खिलाड़ियों में भी छुपे हैं कई उभरते सितारे
टीम के साथ-साथ पांच खिलाड़ियों को स्टैंडबाय पर भी रखा गया है। इनमें नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी और विकेटकीपर अलंकृत रापोल शामिल हैं। जरूरत पड़ने पर ये खिलाड़ी मुख्य टीम का हिस्सा बन सकते हैं।यह दौरा न केवल युवा खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय अनुभव का द्वार खोलेगा, बल्कि भविष्य के लिए भारतीय क्रिकेट की मजबूत नींव तैयार करेगा। आईपीएल में अपनी प्रतिभा दिखा चुके ये खिलाड़ी अब इंग्लैंड की चुनौतीपूर्ण पिचों पर खुद को परखेंगे और भारतीय क्रिकेट के उज्जवल भविष्य की झलक देंगे।