IND vs BAN World Cup 2023: इंडिया टीम ने लगाया जीत का चौका, बंग्लादेश को 7 विकेट से हराया

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • IND vs BAN World Cup 2023:

IND vs BAN World Cup 2023: आईसीसी वर्ल्डकप 2023 का मैच भारत की अगुवाई में खेला जा रहा है। वर्ल्डकप का 17वां मुकाबला भारत बनाम बग्लादेश के बीच 19 अक्टूबर को पुणें के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम मे खेला गया। इंडिया टीम लगातार चार मैच जीतकर लय बरकार रखी है। बंग्लादेश टीम के हुसैन शांतो (कप्तान), ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। बग्लादेश की टीम टॉस जीतकर मैदान में पहले बल्लेबाजी करने उतरी। बंग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 256 रनो का स्कोर बनाया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने इंडिया टीम ने निर्धारित 41.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान 261 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने विश्वकप 2023 में लगातार 4 मैच जीत चुकी है। जो वर्ल्डकप 2023 का प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

Indian team scored a winning four, defeated Bangladesh by 7 wickets

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बंग्लादेश की टीम

आईसीसी वर्ल्डकप 2023 में बंग्लादेश की टीम टॉस जीतकर पुणें के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम के मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। बंग्लादेश टीम की शुरुआत काफी ठीक रही। विकेट कीपर लिट्टन दास और तंजीद तमीम ने मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। लिट्टन दास ने 82 गेंद 5 चौक, 3 छक्के की मद्द से 66 रनों की शानदार पारी खेली। लिट्टन दास को रवीन्ंद्र जडे़जा ने शुभमन गिल के हांओं कैंच करवाया। तंजीद तमीम 43 गेंद पर 5 चौके, 3 छक्के की मद्द से 51 रन बनाकर अर्धशतक पूरा किया। तंजीद तमीम को कुलदीप यादव ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।

Bangladesh team came to bat first after winning the toss.

इसके बाद बंग्लादेश की पारी लड़खड़ा गई। मेहंदी हसन 17 गेंद पर 8 रन बनाए। मोहम्मद सिराज ने विकेट कीपर केएल राहुल के हांथों कैंच करवाया। तौहिद हृदॉय ने 35 गेंद पर 16 रन बनाए। तौहिद हृदॉय को शार्दुल ठाकुर ने शुभमन गिल के हांथों कैंच करवाया। मुस्तफिजुर रहमान ने 46 गेंद पर 1 चौके, 1 छक्के की मद्द से 38 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह ने रवींन्द्र जडे़जा के हांथो कैंच करवाया। महमुदुल्लाह ने 36 गेंद पर 3 चौके, 3 छक्के की मद्द से 46 रन बनाकर बुमराह का शिकार बने। नसुम अहमद 18 गेंद पर 2 चौक लगाकर 14 रन बनाए। मोहम्मद सिराज ने केएल राहुल के हांथों कैंच करवाया। मुस्तफिजुर रहमान ने 7 गेंद पर 1 रन और शोरिफुल इस्लाम 3 गेंद पर 1 छक्का लगाकर 7 रन बनाकर नाटआउट रहे।

Read More: Ghaziabad के थाना लोनी क्षेत्र में 2 दिन में 2 मर्डर , क्या खत्म हुआ पुलिस का खौफ..

लक्ष्य का पीछा करने भारतीय टीम

बंग्लादेश की टीम द्वारा मिले 256 रनो के लक्ष्य का पीछा करने भारतीय टीम ने महज 41.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 261 रन बनाकर मैच को जीत लिया। भारतीय टीम की शुरुआत खाफी अच्छी रही। इंडिया टीम के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई। कप्तान रोहित शर्मा ने 40 गेंद पर 7 चौके, 2 छक्के की मद्द से 48 रन बनाए। वह महज 2 रनों से अपना अर्धशतक लगाने से चूक गए। रोहित शर्मा को हसन महमूद ने तौहिद हृदॉय के हांथों कैंच करवाया।

शुभमन गिल ने 55 गेंद पर 5 चौके, 2 छक्के की मद्द से 53 रन बनाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। शुभमन गिल को मेंहदी हसन ने महमुदुल्लाह के हांथों कैंच करवाया। श्रेयस अय्यर ने 25 गेंद पर 2 चौका लगाकर 19 रन बनाए। मेंहदी हसन ने महमुदुल्लाह के हांथों कैंच करवाया। विराट कोहली ने टीम के लिए शानदार पारी खेलते हुए शतक लगाया। कोहली ने 97 गेंद पर 6 चौके, 4 छक्के की मद्द से 103 रन और विकेट कीपर केएल राहुल 34 गेंद पर 3 चौके, 1 छक्के की मद्द से 34 रन बनाकर नाटआउट रहे।

इंड़िया टीम ने चटके विकेट

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवीन्द्र जडे़जा ने 2-2 विकेट चटके। शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को भी भी 1-1 विकेट की सफलता मिली।

बंग्लादेश की टीम ने चटके विकेट

बंग्लादेश टीम के गेंदबाज मेंहदी हसन 2 विकेट की सफलता और हसन मुहम्मद को 1 विकेट की सफलाता मिली।

विश्वकप 2023 की स्वाइड टीमें

इंडिया टीम की प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकर/मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

बंग्लादेश की प्लेइंग इलेवन:

लिटन दास, तंजीद तमीम, मेहदी हसन मिराज, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), नसुम अहमद, तौहिद हृदॉय, महमुदुल्लाह, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम।

Share This Article
Exit mobile version