IND vs AUS 5nd T20 Match: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी टी-20 का मुकाबला आज, जानें पिच रिपोर्ट

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • IND vs AUS 5nd T20 Match:

IND vs AUS 5nd T20 Match: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। पांचो टी-20 मैचो की सीरीज भारत की मेजबानी में खेली जा रही है। 1 दिसंबर को खेले गए चौथे टी-20 सीरीज मे भारत ने ऑस्ट्रेलिया को कड़े रोमांचक मुकाबले में हरा दिया था। भारत पांच मैचो की टी-20 सीरीज में 3-1 से बढ़त बनाकर सीरीज अपने नाम कर ली है।

सीरीज का पांचवा और अंतिम टी-20 मुकाबला आज शाम 7 बजे बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम खेला जाएगा। बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी-20 मैच सीरीज का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया। तीन मैचो मे उपकप्तान रितुराज गायकवाड़ और दो मैचो के लिए श्रेयस अय्यर को उपकप्तान बनाया गया है। आज भारतीय टीम को टी- 20 सीरीज में दूसरे उपकप्तान श्रेयस अय्यर खेलते नजर आये थे, लेकिन वह अपने बल्ले से कुछ खास नही कर सके थे।

Read More: एनिमल के आगे फीकी पड़ी ‘सैम बहादुर’, दूसरे दिन का collection आया सामने

इंडिया टीम पहले ही जीत चुकी है सीरीज

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच भारत में खेली जा रही पांच टी-20 सीरीज में भारत ने 3-1 से बढ़त बना ली है। भारत ऑस्ट्रेलिया को पहले दो मुकाबलो मे हराया था। तीसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर सीरीज को जीतने में बरकार रखा है, लेकिन भारत चौथे मुकाबले में फिर से वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हराकर सीरीज अपने नाम कर लिया था। अगर आज का मुकाबला भारत हार भी जाता है तो भी भारत 3-2 से सीरीज अपने नाम कर लेगी।

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आज आखिरी यानी पांचवा टी-20 मैच का मुकाबला आज बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के पिच को लेकर बात की जाए तो यह पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। इस पिच पर बल्लेबाजो को जमकर रन बटोरते हैं। मैदान छोटा होने की वजह से चौकों-छक्कों की भी जमकर बारिश होती है। ऐसे में एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है, हालांकि स्पिनर्स को भी बेंगलुरु में ठीक-ठाक मदद मिलती है। जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ेगा वैसे-वैसे स्पिनर्स खेल में आते जाएंगे। तेज गेंदबाजों के लिए भी शुरुआत में थोड़ी मदद हो सकती है।

बता दें कि अब तक इस मैदान पर 16 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 6 और दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 9 मैच जीते हैं। ऐसे में जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वह पहले गेंदबाजी करने को देख सकता है। पहली पारी का औसत स्कोर बेंगलुरु में 135 है जबकि दूसरी पारी का 130 है।

Read More: तेज रफ्तार ई-रिक्शा की टक्कर से बाइक सवार मां की मौत, बेटा घायल

टी-20 की स्वाइड टीमें

इंडिया टीम की प्लेइंग इलेवनः

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान, मुकेश कुमार।

ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग इलेवनः

मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडोर्फ, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, क्रिस ग्रीन, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, बेन मैकडरमॉट, जोश फिलिप, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, केन रिचर्डसन।

Share This Article
Exit mobile version