IND vs AUS 4nd T20 Match: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी-20 का मुकाबला आज, जानें पिच रिपोर्ट

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • IND vs AUS 4nd T20 Match

IND vs AUS 4nd T20 Match: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। पांचो टी-20 मैचो की सीरीज भारत की मेजबानी में खेली जा रही है। 28 नवंबर को खेले गए चौथे टी-20 सीरीज मे ऑस्ट्रेलिया ने भारत को कड़े रोमांचक मुकाबले हरा दिया था। भारत पांच मैचो की टी-20 सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। सीरीज का चौथा टी-20 मुकाबला आज शाम 7 बजे रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम खेला जाएगा। बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी-20 मैच सीरीज का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया। तीन मैचो मे उपकप्तान रितुराज गायकवाड़ और दो मैचो के लिए श्रेयस अय्यर को उपकप्तान बनाया गया है। आज भारतीय टीम को टी- 20 सीरीज में दूसरे उपकप्तान श्रेयस अय्यर खेलते नजर आ सकते है।

ऑस्ट्रेलिया के लिए का महत्वपूर्ण होगा मैच

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच भारत में खेली जा रही पांच टी-20 सीरीज में भारत ने 2-1 से बढ़त बना ली है। भारत ऑस्ट्रेलिया को पहले दो मुकाबलो मे हराया था। तीसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर सीरीज को जीतने में बरकार रखा है। आज का मैच दोनो देशो की टीमो के लिए निर्णायक होगा। आज सीरीज का चौथा मैच है, अगर भारतीय टीम आज का मैच जीतती है तो वह पांच मैचो की टी-20 सीरीज जीत लेगी, वहीं ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो वह भी आज का मैच जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक देगी, क्योंकि अगर ऑस्ट्रे्लिया आज मैच हारती है तो वह सीरीज गंवा देगी।

शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी-20 मैच का मुकाबला आज शहीद नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा। शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पिच को लेकर बात की जाए। मुकाबले में दोनों की प्लेइंग XI, मैदान की पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन क्या हो सकती है। शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम की पिच स्लो रहती है और स्पिनर्स के लिए मददगार होती है, हालांकि नई गेंद के साथ तेज़ गेंदबाज़ों की भी मदद मिलने के अनुमान रहते हैं। मौसम को देखते हुए तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Read More: जानें एक्स के मालिक ने Disney के CEO को क्यों दी गाली…

श्रेयय अय्यर आज उपकप्तानी करते आयेगें नजर

हाल ही में वर्ल्डकप 2023 खेल चुके भारतीय टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की आज चौथे टी-20 मैच मे वापसी हो रही है। श्रेयस अय्यर आज सीरीज को जीताने के लिए अहम भूमिका निभाते नजर आ सकते है। इसके साथ रितुराज गायकवाड़ ने पिछले मैच में शानदार शतक ठोंका था, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल के तूफानी शतक ने गायकवाड़ के शतक पर पानी फेर दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चौथे टी-20 मैच मे हरा दिया था। ऑस्ट्रेलिया भी आज सीरीज जीतने के लिए भरसक प्रयास करेगी।

Read More: मुर्दा मां के साथ 1 साल से रह रही थी बेटिंयां, खुलासा होने पर लोग रह गए हैरान..

टी-20 की स्वाइड टीमें

इंडिया टीम की प्लेइंग इलेवनः

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार।

ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग इलेवनः

मैथ्यू वेड (कप्तान), आरोन हार्डी, जेसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, तनवीर संघा, मैट शॉर्ट, जोश फिलीप, केन रिचर्डसन, बेन ड्वारशुइस, क्रिस ग्रीन, बेन मैकडरमोट ।

Share This Article
Exit mobile version