IND-PAK WAR:चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा सिविल डिफेंस वॉलंटियर के लिए की गई अपील के बाद शहर में बड़ी संख्या में युवा उमड़ पड़े। सेक्टर-17 के प्लाजा ग्राउंड में आयोजित इस प्रक्रिया के दौरान युवाओं की भारी भीड़ देखी गई। इस अवसर पर जहां युवा भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए उत्साहित दिखे, वहीं मौके पर ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे भी गूंजे।
मिली जानकारी के अनुसार, हाल ही में जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमलों से युवाओं में भारी आक्रोश है। चंडीगढ़ के युवाओं ने प्रशासन द्वारा दी गई अपील के जवाब में जबरदस्त संख्या में भाग लिया और देशभक्ति के भाव के साथ पाकिस्तान के खिलाफ नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया।
Read More:India Pakistan conflict:सीमा पर तनाव के बीच आज 10.30 बजे सरकार की बड़ी ब्रीफिंग, रणनीति पर होगा बड़ा ऐलान…
अभियान का उद्देश्य
इस भर्ती अभियान का उद्देश्य शहर में आपदा प्रबंधन, कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आवश्यक सुरक्षा सेवाओं में सहायक वॉलंटियर्स की नियुक्ति करना है। प्रशासन के अनुसार, इन वॉलंटियर्स को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन की मदद की जा सके।
देश के प्रति युवाओं की भावना
सिविल डिफेंस के एक अधिकारी ने बताया, “हमने अनुमान नहीं लगाया था कि इतनी बड़ी संख्या में युवा इस पहल में शामिल होंगे। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि देश के प्रति युवाओं की भावना इतनी प्रबल है। हम सभी योग्य उम्मीदवारों को प्रशिक्षण देकर सेवा में शामिल करेंगे।”
Read More:IND-PAK WAR:पंजाब में ड्रोन हमलों से रातभर गूंजे धमाके,पाकिस्तान ने लिया “ऑपरेशन सिंदूर” का बदला
घटनास्थल पर किये गए व्यापक इंतजाम
घटनास्थल पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे, लेकिन फिर भी भारी भीड़ के कारण कुछ समय के लिए अव्यवस्था की स्थिति बन गई थी। पुलिस बल और सिविल डिफेंस के कर्मचारियों ने मिलकर स्थिति को नियंत्रित किया।
आतंकवाद के खिलाफ लड़ने को तैयार
इस बीच, युवाओं ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे देश की सेवा के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और आतंकवाद के खिलाफ किसी भी स्तर पर लड़ने को तत्पर हैं। एक युवा ने कहा, “हमें अपने देश की रक्षा करनी है और पाकिस्तान को यह संदेश देना है कि भारत का युवा जाग चुका है।”
