IND-PAK WAR: देश की पश्चिमी सीमा पर सुरक्षा हालात गंभीर होते जा रहे हैं। पाकिस्तान सीमा से सटे इलाकों में बढ़ते तनाव को देखते हुए जोधपुर एयरपोर्ट से 14 मई तक सभी यात्री विमानों की उड़ानों को स्थगित कर दिया गया है। इससे पहले यह रोक 10 मई की सुबह 5 बजे तक लगाई गई थी, लेकिन ताजा हालात को देखते हुए उड़ानों पर प्रतिबंध की समय सीमा बढ़ा दी गई है। अब 14 मई तक जोधपुर एयरपोर्ट से कोई भी यात्री विमान उड़ान नहीं भर सकेगा।
नागरिकों से अपील
सुरक्षा एजेंसियों और वायुसेना की सिफारिश पर यह कदम उठाया गया है, ताकि आवश्यक सैन्य गतिविधियों को बिना किसी रुकावट के अंजाम दिया जा सके। जोधपुर एयरपोर्ट पर अभी सिर्फ मिलिट्री मूवमेंट्स की अनुमति दी जा रही है। आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे यात्रा से पहले एयरलाइन से संपर्क कर स्थिति की जानकारी प्राप्त कर लें।
जैसलमेर में भी कड़ा सुरक्षा बंदोबस्त
सिर्फ जोधपुर ही नहीं, जैसलमेर में भी हालात बेहद संवेदनशील हो गए हैं। प्रशासन ने शहर से करीब 60 किलोमीटर पहले ही वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी है। जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सभी बाजार बंद करा दिए गए हैं और सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। नागरिकों से अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की अपील की गई है।
Read More:Bihar Police Exam 2025: बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट जारी, जानें पूरी डिटेल
ब्लैकआउट और गाइडलाइन जारी
जैसलमेर प्रशासन ने 9 मई को नागरिकों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिनमें रात के समय ब्लैकआउट करने का निर्देश शामिल है। सभी घरों को निर्देश दिया गया है कि रात 9 बजे के बाद बाहरी लाइटें बंद रखें। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर एकत्र होने से बचने की सलाह दी गई है।
तनाव के बीच सतर्कता ज़रूरी
गौरतलब है कि इन दिनों भारत-पाक सीमा पर सैन्य हलचल तेज हो गई है। वायुसेना और थलसेना को अलर्ट मोड पर रखा गया है। खुफिया एजेंसियां लगातार निगरानी कर रही हैं और हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। ऐसे में आम नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा की जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
