IND-PAK WAR:पंजाब इन दिनों एक बार फिर आतंक के साए में आ गया है। बीते शुक्रवार रात से लेकर शनिवार सुबह तक पंजाब के कई शहरों में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं, जिससे लोगों में भारी दहशत फैल गई है। इन हमलों को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर दिया है और राज्यभर में एडवाइजरी जारी की गई है कि लोग अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें।
पाकिस्तान ने लिया “ऑपरेशन सिंदूर” का बदला
पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे इन हमलों को “ऑपरेशन सिंदूर” का बदला बताया जा रहा है। रक्षा अधिकारियों के मुताबिक, पाकिस्तान ने अमृतसर में YIHA III कामिकेज़ ड्रोन लॉन्च किए। इन ड्रोन का मकसद भारत के नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाना था। शनिवार सुबह करीब 5 बजे सेना की एयर डिफेंस यूनिट ने एक ड्रोन को आसमान में ही नष्ट कर दिया, जिससे एक बड़ी घटना टल गई।
पठानकोट से हमले खेतों में हुआ धमाका
पठानकोट शहर के ढांगू रोड पर एक दुकान पर हुए ड्रोन हमले में दीवार टूट गई, हालांकि गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। वहीं मानसा जिले के मल सिंह वाला गांव में एक मिसाइलनुमा वस्तु गिरने से खेतों में धमाका हो गया और तूड़ी में आग लग गई। धमाके से खेत में लगभग पांच फीट गहरा गड्ढा बन गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा। एसडीएम बुढलाडा गगनदीप सिंह, डीएसपी पुष्पिंदर सिंह और डीएसपी सिकंदर सिंह चीमा अपनी टीम के साथ जांच में जुटे हैं।
गांव के सरपंच ने बताई धमाके की कहानी
गांव के सरपंच जसपाल सिंह ने बताया कि रात करीब 2:15 बजे तेज रोशनी के साथ धमाका हुआ और खेतों में आग लग गई। इस दौरान किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, लेकिन गांववाले पूरी रात जागते रहे।
Read More:India-Pakistan War: भारतीय सेना ने पाक को दिया करारा जवाब….पाकिस्तान के कई ड्रोर मार गिराए
पंजाब में हाई अलर्ट जारी
इन घटनाओं के बाद पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। रेलवे विभाग ने आपातकालीन स्थिति को देखते हुए जम्मू से दिल्ली के लिए तीन विशेष ट्रेनें शुरू की हैं। बड़ी संख्या में सेना अधिकारियों के परिवार और बाहरी राज्य से आए लोग पठानकोट रेलवे स्टेशन पर अपने घरों को लौटते नजर आए। स्टेशन पर भारी भीड़ देखी गई और लोग जनरल कोच की जगह एसी कोच में चढ़ते नजर आए।
बढ़ी सुरक्षा एजेंसियां
देश की सुरक्षा एजेंसियां और सेना इन ड्रोन हमलों की गंभीरता से जांच कर रही हैं। फिलहाल पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है और सीमावर्ती इलाकों में सघन निगरानी की जा रही है।