Biggest Raid in India: भारत में आयकर विभाग की कई बड़ी छापेमारियां हुई हैं, लेकिन ओडिशा में हुई अब तक की सबसे बड़ी इनकम टैक्स रेड ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। यह छापेमारी 10 दिनों तक चली, जिसमें मशीनों से नोट गिनते-गिनते अधिकारी थक गए। इस रेड में 352 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम बरामद हुई। यह ऑपरेशन अपने पैमाने और जटिलता के लिए इतिहास में दर्ज हो गया।
10 दिन तक चला ऑपरेशन, मशीनें भी पड़ गईं कम
ओडिशा की बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड पर आयकर विभाग ने यह छापा मारा। यह रेड इतनी बड़ी थी कि नोटों की गिनती के लिए 36 नई मशीनों की व्यवस्था करनी पड़ी। यहां तक कि विभाग ने अलग-अलग बैंकों से कर्मचारियों को गिनती में मदद के लिए बुलाया। अधिकारियों ने जमीन के नीचे छिपे धन और कीमती सामान की पहचान करने के लिए स्कैनिंग व्हील मशीन का इस्तेमाल किया। यह हाई-टेक ऑपरेशन आयकर विभाग की कार्यकुशलता और तकनीकी क्षमताओं का बेहतरीन उदाहरण बना।
Read more: Ajmer: अजमेर शरीफ़ दरगाह के बाद अब ‘अढ़ाई दिन के झोंपड़ा’ पर उठा विवाद, नमाज पर उठी पाबंदी की मांग
ट्रकों में भरी गयी दौलत
रेड के दौरान जब्त की गई धनराशि इतनी ज्यादा थी कि उसे ट्रकों में लादकर कड़ी सुरक्षा के बीच विभाग के कार्यालय ले जाया गया। बरामद धनराशि और अन्य संपत्तियों ने भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ चल रही सरकारी मुहिम को एक नई दिशा दी। इस ऐतिहासिक छापेमारी का नेतृत्व प्रिंसिपल डायरेक्टर ऑफ इनकम टैक्स इन्वेस्टिगेशन एसके झा और अतिरिक्त निदेशक गुरप्रीत सिंह ने किया। इन अधिकारियों की मेहनत और रणनीति की सराहना केंद्र सरकार ने अगस्त में की। दोनों अधिकारियों को सम्मानित भी किया गया। इस ऑपरेशन से यह साफ हो गया कि सरकार काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है।