डिस्टलरी के मालिक और उसके पार्टनरों के यहां आयकर विभाग की रेड जारी..

Mona Jha
By Mona Jha

Madhya Pradesh संवावददाता : Sameer प्रताप Singh

Madhya Pradesh : ग्वालियर शहर के फालका बाजार क्षेत्र के रहने वाले एवं सोम डिस्टलरी के मालिक और उसके पार्टनरों के यहां मंगलवार सुबह से ही आयकर विभाग की रेड जारी है। यह रेड अनुपातहीन संपत्ति का हिसाब किताब नहीं रखने और कर चोरी के मामले में की जा रही है। चर्चा है कि तीन दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर आईटी की यह रेड चल रही है ।इनमें जबलपुर भोपाल ग्वालियर इंदौर रायसेन के अलावा अन्य ठिकाने शामिल हैं। ग्वालियर में सिटी सेंटर स्थित कैलाश विहार में रहने वाले सोम डिस्टलरी के मुख्य पार्टनर महेश बत्रा के घर सुबह से ही आईटी की रेड चल रही है।

Read more : संदिग्ध परिस्थितियों में बीटेक का छात्र लापता..

अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं..

यहां फैक्ट्री से जुड़े दस्तावेज और इनकम टैक्स से संबंधित फाइल भी आईटी के अधिकारियों को मिली है ।इनमें कुल कितने की कर चोरी है। इसके बारे में न तो भोपाल के अधिकारी कुछ बताने को तैयार है न ही ग्वालियर में पहुंचे अधिकारी ।कैलाश विहार स्थित महेश बत्रा की आलीशान कोठी के मुख्य द्वार सुबह से ही बंद कर दिए गए हैं ।घर के कुछ सदस्य अंदर हैं ।जबकि बाहर से किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं है। मीडिया ने भी आईटी अधिकारियों से बात करने की कोशिश की लेकिन वह भी बाहर से ही अपने विजुअल बना सके ।इतनी बड़ी रेड के बारे में आयकर विभाग के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है ।

Read more : प्रॉपर्टी डीलर समेत दो ने फांसी लगाकर दी जान

आईटी रेड एक साथ कई ठिकानों पर चली

सोम डिस्टलरी की शुरुआती फैक्ट्री रायसेन में थी इसके अलावा इस कंपनी के रजिस्टर्ड ऑफिस भोपाल में भी सुबह 6 बजे से ही ये कार्रवाई चल रही है ।फैक्ट्री के कर्ताधर्ता जगदीश अरोड़ा शहर के इंदरगंज के हनुमान नगर के रहने वाले बताए गए हैं। ग्वालियर में भी फैक्ट्री का एक कार्यालय मौजूद है। दोपहर तक यह पता नहीं चला है कि अभी तक कुल कितने करोड़ की कर चोरी मिली है लेकिन यह आंकड़ा करोड़ों में ही बताया गया है। खास बात यह है कि पुलिस जवानों के साथ यह आईटी रेड एक साथ कई ठिकानों पर चल रही है।

Read more : विधायक निवास के कैंटीन कर्मचारी ने सोमवार को फांसी लगाकर की खुदकुशी

ठिकानों के बारे में जानकारी हासिल

इसमें दिल्ली मुंबई सहित अन्य राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं। भोपाल स्थित एक अधिकारी ने बताया कि उसे इस इस रेड के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है और वह इस समय प्रदेश से बाहर है। पता चला है कि फैक्ट्री में उत्पादन कुछ बताया गया है जबकि सप्लाई कुछ अलग बताई गई है ।वह भी बिना परमिट की सप्लाई पता लगी है। फैक्ट्री में आने वाले रॉ मटेरियल से लेकर शराब के विभिन्न ब्रांड के प्रोडक्शन और उन्हें सप्लाई होने वाले सभी ठिकानों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है।

एक बार फिर स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया विवादित बयान | Swami Prasad Maurya | Hindu Dharam

कोई प्रेस रिलीज जारी करे..

पता यह भी चला है कि देश के अन्य राज्यों में भी सोम डिस्टलरी के कार्यालय हैं और सप्लायरों के यहां भी आईटी की रेड हुई है। देशव्यापी इस कार्रवाई में फिलहाल कोई भी अधिकारी जानकारी देने के लिए तैयार नहीं है। लेकिन समझा जाता है कि देर शाम आईटी डिपार्मेंट इस बारे में शाम तक कोई प्रेस रिलीज जारी करे।

Share This Article
Exit mobile version