Income Tax Notice To Congress: लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए सभी दलों ने अपनी कमर कस ली है. आज दिल्ली के रामलीला मैदान में विपक्ष एक बार फिर शक्ति प्रदर्शन कर रहा है. ‘इंडिया’ ब्लॉक की ‘महारैली’हो रही है, एक ओर आप इस रैली को केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में बता रही है, तो वही दूसरी ओर कांग्रेस इसे ‘लोकतंत्र बचाओ रैली’बता रही है. इसी बीच कांग्रेस को एक बार फिर से आयकर विभाग ने नोटिस भेजा है.
read more: Bihar Board 10वीं का रिजल्ट जारी,टॉप 10 की लिस्ट में 51 नाम शामिल
कांग्रेस की नहीं थम रही मुसीबतें
आगामी चुनाव से पहले कांग्रेस को लेकर झटके मिलते हुए दिखाई दे रहे है. मुसीबतें थमने का नाम ही नही ले रही है. कांग्रेस को आयकर विभाग से आज एक बार फिर नया नोटिस मिला है. इसमें आकलन वर्ष 2014-15 से 2016-17 तक के लिए 1,745 करोड़ रुपये के टैक्स की मांग की गई है. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है. आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस से अब तक कुल कुल 3,567 करोड़ रुपये के कर की मांग की जा चुकी है.
ताजा नोटिस किससे संबंधित ?
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक ताजा नोटिस 2014-15 (663 करोड़ रुपये), 2015-16 (करीब 664 करोड़ रुपये) और 2016-17 (करीब 417 करोड़ रुपये) से संबंधित हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने राजनीतिक दलों को मिलने वाली कर छूट समाप्त कर दी है और पार्टी पर कर लगा दिया है. सूत्रों ने कहा कि जांच एजेंसियों द्वारा छापे के दौरान कांग्रेस के कुछ नेताओं से जब्त की गई डायरियों में की गई ‘थर्ड पार्टी की एंट्रीज़’ के लिए भी कांग्रेस पर कर लगाया गया है.
कांग्रेस ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख
आपको बता दे कि मुख्य विपक्षी दल ने शुक्रवार को कहा था कि उसे आयकर विभाग से नोटिस मिला है, जिसमें करीब 1,823 करोड़ रुपये का भुगतान करने को कहा गया है. कर अधिकारियों ने पिछले वर्षों से संबंधित कर मांग के लिए पार्टी के खातों से 135 करोड़ रुपये पहले ही निकाल लिये हैं. कांग्रेस ने 135 करोड़ रुपये की कर मांग के खिलाफ अदालत का रुख किया है और इस मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने की संभावना है. पार्टी इस संबंध में आयकर अपीलीय अधिकरण और हाईकोर्ट से कोई राहत पाने में विफल रही है.
read more: इंडिया ब्लॉक की ‘मेगा रैली’ पर छिड़ी सियासत,देखें किसने क्या कहा ?