Lulu Mall में हुई चोरी की घटना, कल्याण ज्वेलर्स के शोरूम से शातिर महिलाओं ने पार किया सोने का कंगन

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
Lulu mall

Lucknow News: लखनऊ के लुलु मॉल (Lulu Mall) में एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। मॉल के अंदर स्थित कल्याण ज्वेलर्स के शोरूम से 43 ग्राम सोने के कंगन चोरी हो गए हैं। यह चोरी तीन महिलाओं द्वारा अंजाम दी गई है, जिन पर शक जताया जा रहा है। मामले की तफ्तीश के लिए पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है।

Read more: यशवंत सिन्हा ने बनाई नई पार्टी,81 सीटों पर लड़ने का ऐलान…बोले “अटल जी के विचारों से दूर हुई BJP”

क्या है चोरी की पूरी कहानी

सुशांत गोल्फ सिटी के लुलु मॉल में स्थित कल्याण ज्वेलर्स के शोरूम से दो सोने के कंगन चोरी हो गए हैं। इन कंगनों की कीमत लगभग 3 से 4 लाख रुपये बताई जा रही है। इस घटना की शिकायत शोरूम के मैनेजर पवन कुमार जायसवाल ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्ज कराई है। मैनेजर के अनुसार, 11 सितंबर की रात 9 बजे जब शोरूम बंद हो रहा था, तो उन्होंने कर्मचारियों के साथ मिलकर जेवरात का मिलान किया। इस दौरान पता चला कि दो कंगन गायब हैं, जिनका कुल वजन लगभग 43.76 ग्राम था। जिसके बाद स्टोर मैनेजर ने तत्काल ही सुशांत गोल्फ सिटी थाने में शिकायत दर्ज कराई।

Read more: Banda News: मुख्तार अंसारी की मौत पर नया खुलासा; जहर नहीं, हार्ट अटैक से हुई मौत

सीसीटीवी फुटेज हुआ खुलासा

चोरी हुए दोनों कंगनों की कीमत लगभग 2.50 लाख रुपये बताई जा रही है। मामले की तफ्तीश जारी है और पुलिस ने फुटेज के आधार पर महिलाओं की पहचान का प्रयास तेज कर दिया है। स्टोर मालिक ने भी इस बारे में पुलिस को पूरी जानकारी और सीसीटीवी फुटेज प्रदान कर दी है। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। फुटेज के मुताबिक, शाम लगभग 6 बजे तीन महिलाएं शोरूम में आईं और कंगन देखने लगीं। स्टोर के कर्मचारी आकाश सिंह और महक गुप्ता ने इन महिलाओं को कंगन दिखाए। इसी दौरान महिलाओं ने दो कंगन चुपके से चुरा लिए और बिना किसी को एहसास हुए शोरूम से बाहर निकल गईं।

Read more: Delhi में कौन बनेगा नया CM?मंत्री आतिशी या पत्नी सुनीता केजरीवाल को मिलेगी कमान…पिक्चर अभी बाकी है!

पुलिस की कार्रवाई

चोरी की जानकारी स्टाफ को तब मिली जब सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। SHO अंजनी कुमार मिश्रा ने कहा कि मैनेजर की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस फुटेज के आधार पर महिलाओं की पहचान करने में जुटी है। लुलु मॉल जैसी प्रतिष्ठित जगह पर इस प्रकार की चोरी की घटना यह सवाल उठाती है कि अच्छे से अच्छे सुरक्षा उपाय भी कभी-कभी नाकाम हो सकते हैं।

Read more: कांग्रेस नेता Udit Raj के विवादित बयान से से मचा हड़कंप, कहा -“राम मंदिर पर बुलडोजर चलेगा?”

Share This Article
Exit mobile version