आंख संबंधी सभी बीमारियों के लिए अत्याधुनिक मशीन से लैस महावीर नेत्रालय का उद्घाटन

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

सहरसा संवाददाता- शिव कुमार

Saharsa: शहर के पूरब बाजार स्थित विद्यापति नगर में सोमवार को आंख संबंधी सभी बीमारियों के लिए अत्याधुनिक मशीन से लैस महावीर नेत्रालय का उद्घाटन डॉ विवेक कुमार,के पिता विनोद कुमार,अरुण कुमार सुरेंद्रनाथ झा उर्फ गोपाल बाबू,प्रमोद कुमार एवं स्थानीय पार्षद आशीष रंजन के द्वारा फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया।इस मौके पर डॉक्टर विवेक कुमार ने कहा कि शहर का पहला रेटीना नेत्रालय है जो मधुमेह व बीपी से पीड़ित लोगों के रेटीना से संबंधित इलाज होगा।

read more: CM Nitish Kumar ने आरक्षण को लेकर दिया बड़ा बयान..

सफल ऑपरेशन किया जायगा

शहर में बहुत सारे आंखों के डॉक्टर व क्लनिक हैं, लेकिन जिले में पहली बार आंखों की रेटिना संबंधी सभी प्रकार के बीमारियों का लेजर मशीन से आंखों की समस्याओं का सफल ऑपरेशन किया जायगा। उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक मशीन के द्वारा ग्लूकोमा,रेटिना का सफल इलाज किया जाता है। उन्होंने कहा कि अब लोगों को नेपाल या अन्य महानगरों में जाने की आवश्यकता नहीं है बल्कि हमारे यहां कम खर्चे में बेहतर इलाज किया जाएगा।उन्होंने कहा कि गरीब एवं कमजोर वर्ग के लोगों के लिए कूपन का वितरण कर उसके माध्यम से सस्ता एवं सही इलाज हो संभव हो सकेगा।

सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज संभव

उन्होंने कहा कि इस नेत्रालय के माध्यम से आंख संबंधी सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज संभव है।इसके साथ साथ उन्होंने कहा कि छोटे छोटे बच्चे एवं समय से पहले जन्म लेने वाले बच्चों की आंखों की भी जांच कर उसका सफल इलाज किया जाता है। वही रेटिना में भी सुई लगाने की सुविधा भी उपलब्ध है। उन्होंने लोगों से कहा कि आंखों की रक्षा के लिए चश्मा का प्रयोग अवश्य करें।जिससे आंखों की धूल एवं धुंआ से बचाव हो सके।

Share This Article
Exit mobile version