कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत एसएसपी ने किया गुलावठी का दौरा…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

बुलन्दशहर संवाददाता- इकराम खान…

बुलन्दशहर : कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन दिन-रात एक करके कमर कसे हुए हैं। मंगलवार को एसएसपी श्लोक कुमार ने हापुड़ जनपद की सीमा से सटे गुलावठी में कावड़ मार्ग का दौरा किया और थाना प्रभारी जयकरण सिंह को कावड़ियों की सुरक्षा व आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान एसएसपी ने कांवड़ राहत शिविरों, पुलिस सहायता केन्द्र एवं सीसीटीवी कैमरों का भी जायजा लिया। एसएसपी ने कांवड़ राहत शिविर संचालकों को अनुमति के बाद ही शिविर लगाने और शिविरों में साफ-सफाई रखने तथा उच्च गुणवत्ता का खाना परोसने की हिदायत दी।

थाना प्रभारी को दिए कावड़ियों की सुरक्षा व आवश्यक निर्देश…


अपने निरीक्षण के दौरान एसएसपी श्लोक कुमार ने गुलावठी के प्राचीन बड़ा महादेव मंदिर के शिविर में पहुंचकर भी कावड़ियों से बातचीत की और शिविर में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इससे पहले एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने गुलावठी में कावड़ मार्ग का दौरा किया और आवश्यक निर्देश दिए। गुलावठी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जयकरण सिंह ने बताया कि क्षेत्र में कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

कांवड़ शिविर और कावड़ मार्गों पर भी कावड़ियों के भेष में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। कावड़ यात्रा में हर गतिविधि पर खुफिया विभाग और पुलिस की पैनी नजर है।

2- मूसलाधार बारिश में गिरी मकान की छत, 1 घाय

बुलन्दशहर: कई दिनों से पड़ रही मूसलाधार बारिश के कारण गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के गांव खुशहालपुर में एक मकान की छत अचानक भरभरा कर गिर पड़ी। मकान में रह रहा परिवार बमुश्किल बचा, जबकि एक युवक मामूली रूप से घायल हो गया।

गांव खुशहालपुर निवासी जुगेंद्र उर्फ़ लाला पुत्र धर्मपाल हिमाचल प्रदेश में नोकरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है। गांव में उसकी पत्नी पुष्पा अपने तीन बच्चों के साथ रहती है। गांव में जुगेंद्र का कई दशकों पुराना मकान है। भारी मूसलाधार बारिश के चलते मकान की छत अचानक भर-भराकर गिरी और धराशाई हो गई।

कई दिनों से पड़ रही बारिश से हुआ हादसा…


हादसे के वक्त गनीमत रही कि पीड़ित के परिवार में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि छत का मलबा गिरने से पीड़ित का पुत्र मनीष मामूली रूप से घायल हो गया। पीड़ित परिवार ने घटना की सूचना तहसील प्रशासन को दी। सूचना पाकर लेखपाल मनोज ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया। पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। ग्राम प्रधान पति ओमपाल मोदी ने बताया कि पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

Share This Article
Exit mobile version