UP By Election : लोकसभा चुनाव में यूपी में जिस तरह से अखिलेश यादव और राहुल गांधी की जोड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन कर सभी को चौंका दिया उसी तरह अब यूपी की 10 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए भी कांग्रेस और सपा ने मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.
लोकसभा चुनाव में आए जबरदस्त नतीजों के बाद अखिलेश यादव और राहुल गांधी के हौसले बुलंद हैं.नई सरकार के गठन के बाद सदन के पहले सत्र में भी अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने मिलकर कई मुद्दों पर सरकार को घेरा और यही वजह है कि,दोनों पार्टियों ने यूपी विधानसभा उपचुनाव को लेकर अपनी-अपनी रणनीति बनानी शुरु कर दी है।
Read more :गुड्डू, मुन्ना, छोटू नाम से क्या पता चलेगा? दुकानदार का नाम लिखने के आदेश पर अखिलेश का तंज
विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस-सपा का गठबंधन तय
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस और सपा के बीच आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर सीटों के बंटवारे पर सहमति बन गई है.प्रदेश की 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं जिनमें से 7 सीटों पर समाजवादी पार्टी और 3 सीटों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतार सकती है.कांग्रेस पार्टी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संसद का सत्र खत्म होने के बाद दोनों नेताओं के बीच सीटों पर अंतिम फैसला किया जाएगा.बताया ये भी जा रहा है कि,कांग्रेस सपा के लिए हरियाणा और महाराष्ट्र में भी कुछ सीटें छोड़ सकती हैं।
Read more :क्या सच में 7 बार सांप ने काटा!जांच में सच्चाई आई सामने, हुआ चौंकाने वाला खुलासा
सीएम योगी की अग्नि परीक्षा का समय
उत्तर प्रदेश में जिन 10 सीटों पर उपचुनाव होना है उसमें करहल,मिल्कीपुर,कटेहरी,कुंदरकी,गाजियाबाद,खैर,मीरापुर,फूलपुर,मंझवा और सीसामऊ सीट हैं. इनमें से 5 सीट समाजवादी पार्टी के पास हैं जबकि बीजेपी की सहयोगी आरएलडी -निषाद पार्टी की एक-एक सीटें हैं.
वहीं भाजपा की 10 में से 3 सीटें हैं. लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद सपा और कांग्रेस पहले से काफी ज्यादा उत्साहित है ऐसे में यूपी के उपचुनाव को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की अग्नि परीक्षा के रूप में भी देखा जा रहा है।
Read more :PM मोदी के खिलाफ हिंसा के लिए उकसाने वाली भाषा इस्तेमाल कर रहे राहुल गांधी- BJP
प्रभारी मंत्रियों को जीत के लिए दिया मंत्र
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 3 से 4 प्रभारी मंत्री नियुक्त किए हैं जिनके साथ उन्होंने बीते दिन बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की.बैठक में सीएम योगी ने सभी मंत्रियों को 10 की 10 सीटों पर जीत के लिए खास दिशा-निर्देश दिए हैं.
सीएम योगी ने कहा किसी भी कीमत पर उपचुनाव में सभी सीटों पर जीत दर्ज करना पार्टी के लिए बेहद जरुरी है.मंत्रियों को उन्होंने निर्देश दिया कि,जब तक चुनाव नहीं हो जाते तब तक प्रभारी मंत्री लगातार चुनावी क्षेत्र में जाकर लोगों से मिले और बूथ स्तर पर आने वाली समस्याओं को दूर करें साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बराबर संपर्क में रहकर पार्टी को मजबूत करने पर काम करें।