UP के इस स्कूल में वैक्सीनेशन से 10 छात्राओं की बिगड़ी हालत,सीएचसी में कराई भर्ती

Mona Jha
By Mona Jha

Rampur News:रामपुर जिले के चंदपुरा सैफनी स्थित आदर्श पब्लिक जूनियर हाईस्कूल में मंगलवार को जापानी इंसेफ्लाइटिस से बचाव के लिए चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान 11 छात्राएं बेहोश हो गईं। जैसे ही टीका लगने के बाद छात्राएं बेहोश हुईं, स्कूल में अफरातफरी मच गई। तत्परता दिखाते हुए सभी प्रभावित छात्राओं को तुरंत शाहबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां उन्हें भर्ती कर इलाज किया गया।

चिकित्सा अधीक्षक शाहबाद, मोहित रस्तोगी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बच्चों को घबराहट और तनाव के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि अब सभी छात्राएं स्वस्थ हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है। रस्तोगी ने टीकाकरण के महत्व पर जोर देते हुए बताया कि जापानी बुखार एक जानलेवा बीमारी है और इससे बचाव के लिए यह टीका बेहद जरूरी है।

Read more :Satish Kumar बने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष, देश में पहली बार किसी दलित को मिली यह जिम्मेदारी

सीएचसी में कराई गईं भर्ती

रामपुर में जापानी इंसेफ्लाइटिस से बचाव के लिए स्कूलों में टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा है, जिसमें 5 से 15 साल तक के सभी बच्चों को टीका लगाया जा रहा है। यह घटना इस बात की ओर संकेत करती है कि बच्चों के टीकाकरण के दौरान सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। पिछले 3 सालों में मिलक और शाहबाद में कुछ बच्चे जापानी बुखार से ग्रसित हुए हैं, और इस प्रकार के टीकाकरण कार्यक्रम इस गंभीर बीमारी से बचाव के लिए महत्वपूर्ण हैं।

Read more :भाजपा की स्क्रिप्ट पढ़ रही हैं एक्ट्रेस,Kangana Ranaut के किसान बयान पर अखिलेश यादव का हमला

11 छात्राओं की हालत बिगड़ी

वहीं इस मामले पर चिकित्सा ने बताया कि चदपुरा सेफनी के स्कूल में बच्चों के टीके लगाए जा रहे थे। जिसके बाद चार-पांच बच्चे घबरा गए। वैक्सीनेशन के बाद उनको शाहबाद सीएससी लाया गया। बच्चे बिल्कुल सही है बच्चे अब घर जा चुके हैं। जापानी बुखार का टीका सभी बच्चों के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि यह जो जापानी दिमागी बुखार है पिछले 3 सालों में मिलक और शाहबाद में कुछ बच्चे इसमें ग्रस्त हुए हैं।

यह बहुत घातक और जानलेवा बीमारी है इसलिए हमें चाहिए सभी बच्चे इस टीके को लगवाएं और इस बीमारी से मुक्त हो। यहां करीबन 8 बच्चे आए हुए हैं और आठो ही लड़कियां हैं बच्चे घबराए हुए थे अभी 8 बच्चे हैं। हो सकता है तीन मेरे आने से पहले आए हो 11 बच्चे मुझे बताए थे फिलहाल 8 बच्चे थे वह चले गए।

Share This Article
Exit mobile version