चौथे चरण में 96 सीटों पर प्रत्याशियों का इम्तिहान,अखिलेश,ओवैसी समेत दांव पर इनकी साख..

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Loksabha Election 2024: 13 मई को 18वीं लोकसभा के चौथे चरण के लिए चुनाव होना है,जिसमें 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (UT) की 96 सीटों पर वोटिंग होनी है. कल 1717 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. चौथे चरण में आरक्षण, तुष्टिकरण नीति, भ्रष्टाचार और रोजगार जैसे मुद्दे चुनाव प्रचार में छाए रहे. कल के चुनाव में मोदी सरकार के पांच बड़े मंत्रियों, एक पूर्व मुख्यमंत्री, दो क्रिकेटर और एक अभिनेता समेत कई दिग्गज राजनेताओं की किस्मत का फैसला होना है. बता दे कि यूपी की 80 में से 13 सीटों पर वोटिंग होगी. आइए जानते है चौथे चरण में किन नेताओं की किस्मत का होगा फैसला ?

Read More: थम गया 96 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार,किन दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला ?

अखिलेश यादव vs सुब्रत पाठक

यूपी(कन्नौज): यूपी के कन्नौज लोकसभा सीट पर मुकाबला बड़ा है. इसका एहसास तो मतदाताओं के मिजाज से ही लगाया जा सकता है. इस बार इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है. इस सीट से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव चुनाव लड़ेंगे. वहीं भाजपा की ओर से सुब्रत पाठक चुनावी मैदान में है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादन ने को हराकर इन्होंने जीत हासिल की थी. बता दे कि, बहुजन समाज पार्टी ने इमरान जफर को कैंडिडेट बनाया है.

असदुद्दीन ओवैसी vs माधवी लता

हैदराबाद: बताते चले की चौथे चरण में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की किस्मत का फैसला ईवीएम में कल कैद हो जाएगा. यहां से वे चुनावी मैदान में है. इस सीट से बीजेपी ने अभिनेता से नेता बनीं माधवी लता को अपना उम्मीदवार बनाया है.

वाईएस शर्मिला vs अविनाश रेड्डी

आंध्र प्रदेश (कडप्पा): आपको बता दे कि, यह हाई-प्रोफाइल लोकसभा क्षेत्र पारिवारिक झगड़े में उलझा हुआ है. इस सीट पर आंध्र के पूर्व सीएम YSR की बेटी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वाईएस शर्मिला का मुकाबला उनके चचेरे भाई वाईएस अविनाश रेड्डी से है, जो वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP) के टिकट पर दो बार के सांसद हैं.

Read More:आज का राशिफल: 12 May-2024 ,aaj-ka-rashifal- 12-05-2024

महुआ मोइत्रा vs अमृता रॉय

कृष्णानगर: कृष्णानगर से तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख नेता महुआ मोइत्रा मैदान में हैं. वे फिलहाल कैश-फॉर-क्वेरी मामले का सामना कर रही हैं. उनका मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार अमृता रॉय से होगा, जो कृष्णानगर राजपरिवार से हैं.

एसएस अहलूवालिया vs शत्रुघ्न सिन्हा

आसनसोल: बर्धमान-दुर्गापुर से मौजूदा भाजपा सांसद एसएस अहलूवालिया को आसनसोल से पार्टी का उम्मीदवार चुना गया है. अहलूवालिया को पवन सिंह की जगह टिकट मिला है. इस सीट पर TMC ने अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा पर अपना दांव लगाया है, जो इस सीट से मौजूदा सांसद हैं.

गिरिराज सिंह vs अवधेश राय

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय से बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. उनके सामने INDIA Bloc संयुक्त उम्मीदवार खड़ा कर रहा है. जिसमें CPI नेतृत्व कर रही है और उसे कांग्रेस, राजद और अन्य वाम दलों से समर्थन मिल रहा है. 2019 के चुनाव में यहां से कन्हैया कुमार ने चुनाव लड़ा था. इस साल सीपीआई ने अपने पूर्व विधायक अवधेश राय को संयुक्त उम्मीदवार बनाया है.

Read More:चुनावी घमासान के बीच बिहार में कांग्रेस को लगा झटका,दो कद्दावर नेताओं ने दिया इस्तीफा

यूसुफ पठान vs अधीर रंजन

बहरामपुर: पश्चिम बंगाल का बहरामपुर निर्वाचन क्षेत्र एक बार फिर चर्चा में है. यहां, विपक्ष के INDIA Bloc में सहयोगी कांग्रेस और TMC एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में हैं. TMC ने इस निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि उनके सामने वरिष्ठ कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी होंगे.

चौथे चरण में कहां-कहां होगी वोटिंग ?

आपको बता दे कि, चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की 25 सीटों, बिहार की 40 में से पांच सीटों, झारखंड की 14 में से चार सीटों, मध्य प्रदेश की 29 में से आठ सीटों, महाराष्ट्र की 48 में से 11 सीटों के लिए मतदान होगा. इसके साथ ही ओडिशा की 21 में से चार सीटों, तेलंगाना की 17 की 17 सीटों, उत्तर प्रदेश की 80 में से 13 सीटों, पश्चिम बंगाल की 42 में से आठ सीटों, जम्मू-कश्मीर की पांच में से एक सीट के लिए वोट डाले जाएंगे.

Read More:‘अब अगला नंबर योगी आदित्यनाथ का,चुनाव जीत गए तो CM बदल देंगे’केजरीवाल का PM Modi पर बड़ा आरोप

Share This Article
Exit mobile version