पहली बारिश में ही नोएडा और गाजियाबाद की सड़कों पर भरा पानी,जाम में फंसे लोग

Mona Jha
By Mona Jha

Noida/Ghaziabad News :दिल्ली में जहां लोग भीषण गर्मी से परेशान थे, वहीं सुबह से हो रही बारिश ने लोगों को राहत दी है। आपको बता दें कि इस बारिश का लोगों को काफी समय से इंतजार था। आखिरकार आज नोएडा और गाजियाबाद में हुई तेज बारिश ने लोगों के चेहरों पर खुशी ला दी है। लेकिन इन सब के बीच पहली बारिश में ही नोएडा और गाजियाबाद की सड़कों पर जलभराव हो गया। इतना ही नहीं दिल्ली सीमा में गाजीपुर के पास NH9 और नोएडा के बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास जाम लग गया। इससे सुबह ऑफिस के लिए निकले लोग घंटों परेशान हुए।

Read more:Paper Leak के जिक्र पर विपक्ष के शोर को राष्ट्रपति ने किया शांत, कहा-“सरकार पेपर लीक की निष्पक्ष जांच करेगी”

सेक्टर-62 समेत कई अंडरपास में भारी जल जमाव

दरअलस मानसून की पहली ही बारिश में ही नोएडा और गाजियाबाद शहर की सारी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गई है। सुबह बारिश के बाद पूरा शहर पानी हो गया है। वहीं सीवर लाइन उफनाती नजर आई। इसके चलते सुबह ऑफिस के लिए निकले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ज्यादातर मुख्य सड़कों पर भारी जाम रहा। लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे। सेक्टर-62 समेत कई अंडरपास में भारी जल जमाव हो गया।

Read more:संसद में राष्ट्रपति Draupadi Murmu का अभिभाषण शुरू, AAP ने अभिभाषण का किया बहिष्कार

नोएडा के बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास लगे जाम

सेक्टर-63 औद्योगिक क्षेत्र में भारी जलभराव होने से कई दोपहिया वाहन चालक गिर गए। लोगों के दोपहिया वाहन बंद हो गए। सेक्टर-12, 22 में भी भारी जलजमाव रहा। सेक्टर-23 व 24 में भारी दिक्कत रही। इसके अलावा सेक्टर-122, 62, 59, 12, 11, 75 में काफी दिक्कत रही।

Read more:NEET पेपर लीक मामले में CBI की जांच तेज, हजारीबाग में दी दबिश, प्रिंसिपल निकला आरोपी!

ज्यादातर क्षेत्रों में बिजली गुल

अभी तक गर्मी के चलते बिजली से जूझ रहे शहर वासियों को बृहस्पतिवार सुबह बारिश के बाद बिजली आपूर्ति का सामना करना पड़ा। ज्यादातर सेक्टरों में एक से दो घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही।सुबह काम का समय होने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। साथ ही विद्युत निगम की तैयारियों की भी पोल खुल गई। गर्मी के बाद बारिश में भी विद्युत निगम आपूर्ति नहीं दे पाया।

Read more:CM Eknath Shinde की ‘चाय पार्टी’ का MVA ने किया बहिष्कार, यह थी वजह

कैसा रहेगा मौसम का हाल?

मौसम विभाग का कहना है राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कुछ दिनों से बादलों की आवाजाही जारी है। इससे कई इलाकों में रोज बूंदाबांदी भी हो जा रही है। मौसम विभाग ने मानसून को लेकर अपडेट दिया है जिसके आने के बाद दिल्ली में हर दिन बारिश होगी। इससे गर्मी और उमस से राहत मिल सकती है।इसी क्रम में मौसम विभाग विभाग ने एक जुलाई तक हर रोज हल्की वर्षा होने की संभावना व्यक्त की है। सप्ताह भर के लिए यलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। इस दौरान दिन व रात के तापमान में भी तेजी से कमी आएगी और यह 35 एवं 22 डिग्री तक पहुंच जाने के आसार जताए जा रहे हैं।

Share This Article
Exit mobile version