IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की रविवार (17 दिसंबर) को शुरू हुई। जोहानिसबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। उनकी टीम 116 रन पर सिमट गई। जवाब में टीम इंडिया ने 16.4 ओवर में 117 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली।
read more: शिक्षण संस्थान के वार्षिकोत्सव में सम्मिलित हुए कारागार राज्यमंत्री
भारत ने 116 रनों पर दक्षिण अफ्रीका को सिमटा दिया

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच वनडे सीरीज का आज से आगाज हो चुका है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जोहान्सबर्ग के द वांडरर्स मैदान में खेला गया है। जोहान्सबर्ग के मैदान में भारत ने 8 विकेट से दक्षिण अफ्रीका को रौंदा है। टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम को भारत ने 116 रनों पर ही सिमटा दिया।
भत्रारत ने 8 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया
भारत की शानदार गेंदबाजी ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को ज्यादा देर मैदान में रुकने नहीं दिया। दक्षिण अफ्रीका की शुरुआती बल्लेबाजी भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और आवेश खान ने बिगाड़ दी थी। अर्शदीप सिंह ने पंजा खोला जबकि आवेश खान ने भी 4 विकेट अपने नाम कर लिए। वहीं भारतीय टीम के श्रेयस अय्यर और साई सुदर्शन की फिफ्टी की बदौलत भारत ने इस मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम कर लिया।