DC vs LSG: आईपीएल 2024 के 64वां मुकाबला बीते दिन दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 19 रनों से हरा दिया. बीते दिन मिली जीत से राजस्थान को बहुत बढ़िया फायदा मिला. पिंक आर्मी ने लखनऊ को हरा कर राजस्थान के लिए प्लेऑाफ का रास्ता साफ कर दिया. इसके साथ ही राजस्थान इस सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है.
Read More: देश के कई राज्यों में बढ़ेगी गर्मी,IMD ने लू का दौरा शुरु होने का जारी किया Alert
राजस्थान को मिला प्लेऑफ का टिकट
बताते चले कि लगातार पिछले तीन मुकाबलों में राजस्थान को हार मिली थी,इसलिए बीते दिन के मुकाबले में उसकी निगाहें टिकी हुई थी. यहीं वजह रही कि लखनऊ के साथ खेले गए मुकाबले में दिल्ली की जीत से राजस्थान की बल्ले-बल्ल् हो गई.
राजस्थान के पास लीग स्टेज को खत्म करने का होगा मौका
बीते दिन का मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया.जहां पर दिल्ली ने लखनऊ को 19 रनों से हरा दिया. जिसकी वजह से राजस्थान को प्लेऑफ में एंट्री मिल गई. लखनऊ की हार के साथ ही राजस्थान रॉयल्स को अंतिम चार का टिकट मिल गया है. राजस्थान कोलकाता नाइट राइडर्स के बाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी है. हालांकि, राजस्थान के पास अभी टॉप पर रहते हुए लीग स्टेज को खत्म करने का मौका होगा.
Read More: Pushpa 2 एक्टर अल्लू अर्जुन पर आई मुसीबत!अभिनेता के खिलाफ केस दर्ज
लखनऊ के सामने 209 रनों का लक्ष्य
दिल्ली ने बीते दिन खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 208 रन बनाए और लखनऊ के सामने 209 रनों का लक्ष्य रखा. मैदान में लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ टीम की शुरुआत तो काफी ज्यादा खराब रही.कप्तान राहुल ने सिर्फ 5 रन बनाए और पवेलियन लौट गए. इसके बाद क्विंटन डिकॉक भी सिर्फ 12 रन बनाकर ईशांत शर्मा का शिकार बने. मार्कस स्टोइनिस को अक्षर पटेल ने पवेलियन की राह दिखाई। दीपक हुड्डा को ईशांत शर्मा ने बिना खाता खोले चलता किया.
पूरन ने 6 चौके और 4 छक्के लगाए
हालांकि, निकोलस पूरन ने एक छोर से तूफानी बल्लेबाजी की और सिर्फ 27 गेंदों पर 61 रन की विस्फोटक पारी खेली. लेकिन, उन्हें दूसरे छोर से साथ नहीं मिल सका. पूरन ने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के जमाए. अंतिम ओवरों में अरशद खान ने भी टीम की नैया को पार लगाने का पूरा प्रयास किया और 33 गेंदों पर 58 रन जड़े, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके.
अभिषेक पोरेल ने सबसे बड़ी पारी खेली
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 208 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए अभिषेक पोरेल ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 33 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 58 रन बनाए.
जीत हासिल करने के बाद खुश नहीं दिखे ऋषभ पंत
लखनऊ के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जीत हासिल कर के प्लेऑफ में पहुंचने के बाद भी दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत खुश नहीं दिखाई दिए. दरअसल,पिछले मैच में बैन होने के कारण वे नहीं खेल सके थे और दिल्ली मुकाबला हार गई थी. इसी बीत का पंत को अफसोस है.
कप्तान पंत ने कहा कि अगर मेरे पास पिछला मैच खेलने का भी मौका होता तो हमारे पास क्वालिफाई करने का ज़्यादा अच्छा चांस होता. बता दें कि दिल्ली ने पिछला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ गंवाया था, जिसमे अक्षर पटेल ने ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाली थी.
Read More: एक्ट्रेस Dia Mirza ने आखिर क्यों कहा? ‘मुझे उससे उम्मीद भी नहीं हैं’…अपनी सौतेली बेटी के लिए