अंधविश्वास में मां ने गंगा में बच्चे को लगाई डुबकी, दम घुटने से हुई मौत..

Mona Jha
By Mona Jha

Haridwar News: हरिद्वार से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक माता-पिता ने अपने अंधविश्वास के वजह से अपने बच्चे की जान ले ली। दरअसल ये दिल दहला देने वाला मामला हरिद्वार के हर की पौड़ी गंगा घाट का है। दरअसल माता-पिता ने अपने ही सात साल के बच्चे को बार-बार गंगा में डुबकी लगवाकर मार डाला, इस बच्चे को ब्लड कैंसर था, माता-पिता को उम्मीद थी कि गंगा में डुबकी लगाने से उनका बच्चा ठीक हो जाएगा, बच्चा चीखता रहा, लेकिन वो हर की पौड़ी पर मंत्रों का जाप करते रहे, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

Read more : Mary Kom ने बॉक्सिंग छोड़ने का क्यों लिया फैसला?

वहां मौजूद लोगों ने दंपती को पकड़कर पीट दिया..

बता दें कि दिल्ली का एक परिवार अपने 5 साल के बच्चे को लेकर हर की पैड़ी पर पहुंचा। परिवारजनों ने यहां बच्चे को ब्रह्मकुंड में ले जाकर गंगा में डुबो दिया। इतना ही नहीं यह लोग उसे बार-बार गंगा में डुबोते रहे। जब आसपास के लोगों ने बच्चे को डुबोते हुए देखा तो दंपती को रोकने की कोशिश की। हालांकि वे लोग नहीं माने और बच्चे को डुबोते रहे। ये देखकर वहां अफरा तफरी मच गई और लोगों ने किसी तरह से बच्चे को बाहर निकाला। वहां मौजूद लोगों ने दंपती को पकड़कर पीट दिया। तब तक सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला, हर की पैड़ी चौकी इंचार्ज संजीव चौहान टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बच्चे को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो गई थी।

Read more : राम भक्तों ने दिल खोलकर किया दान,राम लला को चढ़ा करोड़ का चढ़ावा ..

दम घुटने से उसकी मौत हो गई..

इस घटना के बाद पुलिस के अधिकारी ने बताया कि- ” गंगा में डुबकी लगाने से कैंसर ठीक होने की उम्मीद में माता-पिता ने उसे बार-बार गंगा में डुबकी लगवाई जिसके कारण उसकी मौत हो गई, पुलिस ने आगे कहा कि बच्चे के अभिभावक हर की पौड़ी के किनारे मंत्रों का जाप करते रहे, जबकि बच्चे की चाची ने उसकी तेज चीख को नजरअंदाज करते हुए उसे बार-बार गंगा में डुबकी लगवाई, जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई।”

Read more : UP में ठंड की लहर जारी,50 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट..

माता-पिता और चाची को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया..

वहीं हर की पौड़ी पुलिस थाने की प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि – ” प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को घटना की सूचना दी, थाना प्रभारी ने बताया कि- ” बच्चे के माता-पिता और चाची को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है, उन्होंने बताया कि बच्चा ब्लड कैंसर से पीड़ित था और अपने माता-पिता के साथ दिल्ली में रहता था, परिवार बच्चे की ठीक होने की उम्मीद में गंगा में डुबकी लगवाने के लिए लाया था, उन्होंने बताया कि डूबने से बच्चे की मौत हो गई।”

Share This Article
Exit mobile version