Kushinagar में ऑर्केस्ट्रा पार्टी की डांसर्स को अगवा कर किया सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने 2 घंटे के भीतर किया अरेस्‍ट

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
Kushinagar

Kushinagar News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक अत्यंत दुखद और भयावह घटना सामने आई है, जिसमें आठ आरोपियों को दो डांसर्स का अपहरण कर उनके साथ सामूहिक बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस घटना ने क्षेत्र में एक बार फिर से महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस के अनुसार,सोमवार रात रामकोला थाना क्षेत्र अंतर्गत पिस्तौल दिखाकर अपहरण कर लिया गया था। कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने कहा, कि अपराधी दो एसयूवी में आए थे और लगातार गोलीबारी के बीच लड़कियों को कप्तानगंज इलाके में ले गए जो इन्हीं में से एक का घर था। जहां कथित तौर पर उन लोगों ने उनका सामूहिक बलात्कार किया।

Read more: Semicon India 2024 में बोले PM मोदी दुनिया की हर चिप पर लिखा हो ‘मेड इन इंडिया’ यह हमारा सपना…

पुलिस ने गिरफ़्तार किए आठ आरोपी

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की और आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से छह की पहचान नागेन्द्र यादव, आसन सिंह, कृष तिवारी, अर्थक सिंह, अजीत सिंह और विवेक सेठ के रूप में हुई है, जबकि निसार अंसारी और आदित्य साहनी को 10 सितंबर को मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया। दोनों आरोपियों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। पुलिस ने उनके पास से अवैध हथियार, गोला-बारूद और बड़ी मात्रा में हथियार और वाहन भी बरामद किए हैं।

Read more: Rahul Gandhi के अमेरिकी दौरे पर BJP ने उठाए सवाल, कहा-‘अब तो राहुल गांधी को आतंकी पन्नू और इल्हान उमर का भी साथ’

आरोपियों ने कबूला जुर्म

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अपराधियों ने पूछताछ के दौरान अपनी घिनौनी करतूत को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने बताया कि अजीत सिंह के घर पर जन्मदिन की पार्टी मनाने के बाद, शराब के नशे में उन्होंने ऑर्केस्ट्रा पार्टी को किराए पर लेने का फैसला किया। जब डांसर्स ने देर रात पार्टी में शामिल होने से इंकार कर दिया, तो अपराधियों ने उन्हें बंदूक की नोक पर किडनैप कर लिया और अजीत सिंह के घर ले जाकर सामूहिक बलात्कार किया।

Read more: Sitapur: रेलवे ट्रैक पर Reel बनाने के शौक ने ली जान, ट्रेन की चपेट में आकर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत

कोर्ट में पेश किए गए आरोपी

सभी आठ आरोपियों को कुशीनगर की एक अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने जानकारी दी है कि सभी आरोपियों की उम्र 30 वर्ष से कम है। पीड़िताओं का मेडिकल टेस्ट पूरा हो चुका है, और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। फिलहाल, पीड़िता का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज किया गया है।

Read more: Malaika Arora Father Death: शॉकिंग खबर! मलाइका अरोड़ा के पिता ने की आत्महत्या, छत से कूदकर दी अपनी जान

महिलाओं की सुरक्षा पर उठता सवाल

इस घटना ने एक बार फिर से महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। समाज और प्रशासन को मिलकर इस तरह के जघन्य अपराधों की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Read more: Lucknow news: गणेश चतुर्थी पर लखनऊ में हिंसा, धार्मिक पूजा के दौरान पथराव से गरमाया माहौल

Share This Article
Exit mobile version