Maharashtra: कोल्हापुर में Rahul Gandhi ने आरक्षण की सीमा हटाने और जाति जनगणना कराने पर जोर देते हुए BJP पर बोला हमला

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
rahul gandhi

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज महाराष्ट्र के कोल्हापुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ‘संविधान सम्मान सम्मेलन’ में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने आरक्षण की सीमा हटाने और जाति जनगणना कराने पर जोर देते हुए भाजपा पर तीखे हमले किए. राहुल गांधी ने अपने भाषण में संविधान की सुरक्षा और समाज के वंचित वर्गों के अधिकारों की रक्षा की बात की.

Read More: Amethi Murder केस में चौंकाने वाला खुलासा!पुलिस कस्टडी में आरोपी ने उगले कई राज,पीड़ित परिजनों ने की CM से मुलाकात

आरक्षण की सीमा हटाने की मांग

इसी कड़ी में आगे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि संविधान की रक्षा के लिए आरक्षण पर मौजूदा 50% की सीमा को हटाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन इस सीमा को हटाने के लिए कानून पारित करेंगे. राहुल गांधी ने कहा, “हम लोकसभा और राज्यसभा में जाति जनगणना पर कानून पारित करने को सुनिश्चित करेंगे और कोई भी ताकत इसे रोक नहीं सकती.” उनके इस बयान ने आरक्षण और जाति आधारित जनगणना को लेकर कांग्रेस की प्रतिबद्धता को दोहराया.

दलित और पिछड़े वर्गों के इतिहास को मिटाने का आरोप

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने संबोधन में भारतीय शिक्षा व्यवस्था में दलितों और पिछड़े वर्गों के इतिहास की उपेक्षा का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि “मैंने स्कूल में कभी दलितों या पिछड़ों का इतिहास नहीं पढ़ा. अब स्थिति यह है कि जो इतिहास पहले था, उसे भी किताबों से हटा दिया जा रहा है. बिना इतिहास और अपनी जगह की समझ के शिक्षा अधूरी है.” उन्होंने कहा कि समाज के जिन लोगों के पास हुनर है, उन्हें समाज में पीछे धकेला जा रहा है और यह स्थिति पूरे देश में देखी जा रही है.

Read More: Bihar में बाढ़ का आतंक!बाढ़ प्रभावित इलाकों में ग्रामीणों का टूटा सब्र का बांध,मांगों को लेकर सड़क पर किया विरोध प्रदर्शन

छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने कोल्हापुर दौरे के दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया. इस मौके पर उन्होंने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि “संविधान और संस्थाओं को नष्ट करने के बाद शिवाजी महाराज के सामने झुकने का कोई फायदा नहीं है.” राहुल गांधी ने छत्रपति शिवाजी महाराज और शाहू महाराज को संविधान के रचयिता के रूप में सम्मानित किया और कहा कि भारतीय संविधान उनके विचारों का प्रतिफल है. शिवाजी महाराज का संदेश था कि देश सभी का है और उनके विचार ही आज भारतीय संविधान की नींव हैं.

Read More: Haryana Assembly Election 2024: बीजेपी नेताओं को निष्कासित करने की अफवाह… आखिरकार सच्चाई क्या है?

महाराष्ट्र में कांग्रेस के चुनावी अभियान की शुरुआत

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का महाराष्ट्र दौरा कांग्रेस के चुनावी अभियान की शुरुआत माना जा रहा है. हरियाणा में विधानसभा चुनावों के प्रचार के बाद, अब राहुल गांधी ने महाराष्ट्र पर ध्यान केंद्रित किया है, जहां इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. उनके दौरे से कांग्रेस के चुनावी अभियान को गति मिल सकती है और पार्टी की रणनीति जाति जनगणना और सामाजिक न्याय जैसे मुद्दों पर केंद्रित रहेगी.

जाति जनगणना और विचारधाराओं की लड़ाई

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इससे पहले सांगली में एक रैली में भी जाति जनगणना की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस सत्ता में आने पर जाति जनगणना कराएगी ताकि यह समझा जा सके कि देश के संसाधनों का लाभ किस वर्ग को मिल रहा है. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज देश में विचारधाराओं का युद्ध चल रहा है. कांग्रेस समावेशी विकास की पक्षधर है, जबकि भाजपा कुछ चुनिंदा लोगों को ही लाभ देना चाहती है.

Read More: Kanpur: बूढ़े को जवान दिखाने का झांसा!बंटी और बबली की जोड़ी ने लोगों को लगाया चूना,65 वर्षीय महिला के साथ की 35 करोड़ रुपये की ठगी

Share This Article
Exit mobile version