कलयुग में एक और द्रौपदी लगी जुए के दांव पर..

Mona Jha
By Mona Jha

UP News : उत्तर प्रदेश से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है। जहां जुए की लत में पति ने अपनी ही पत्नी को गिरवी रख दिया। अगर हम बात करें जुए की लत की तो यह एक ऐसी लत है जिसने महाभारत तक छिड़वा दी थी, आज भी हमारे लाइफ के लिए गीता के द्वारा दिए गए उपदेश में सीख का काम करती है कि जुए की लत ना की मान-सम्मान खत्म करती है बल्कि परिवार के साथ इंसान का व्यक्तित्व भी नष्ट कर देती है, जैसा कि पांड़वो ने जब जूए की जीत के लिए द्रौपदी का मान दाव पर लगाया था।

Read more :ICC ने श्रीलंका क्रिकेट को World Cup के बीच दिया बड़ा झटका…

जिसका परिणाम महाभारत के युद्द के रूप में बदल गया था ऐसा ही विकृति बुद्दि से भरा एक मामला यूपी के अमरोहा के थाना डिडौली क्षेत्र का यह मामला है। बता दें कि पीड़ित पत्नी ने अपने सगे भाई को इस बारें में फोन कर के बताया ,तो उसके बाद पीड़ित का भाई अपनी बहन को गिरवी से छुड़ा लाया। वहीं इसके बाद पीड़ित युवती का अपने देवर पर आरोप लगया की घर में अकेली देख देवर ने भी उसके ऊपर बुरी नजर से छेड़छाड़ की। वही इस मामले को लेकर विवाहिता ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है।

Read more :जानें National Education Day का महत्व?

पति- पत्नी के बिच के रिश्ता को किया शर्मसार..

बता दें कि विवाहिता के शिकायत पर पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद पति, सास ससुर और देवर सहित नौ लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, छेड़खानी और मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं यह मामला को लेकर विवाहिता ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की । वहीं यह मामला पति- पत्नी के बिच के पवित्र रिश्ता को शर्मसार करने देने वाला मामला है। जहां एक व्यक्ति बिना सोचे समझे और अपने जुए की लत कि वजह से अपनी ही पत्नी को गिरवी रख दिया। वहीं जुए की लत इस कदर बढ़ गई कि उसने अपनी पत्नी को ही दाव पर लगा दिया, इसके बाद उसका पति अपने घर चला आया युवती ने इस पूरे घटनाक्रम की सूचना अपने भाई को दी।

AAP प्रवक्ता ने धरने पर बैठी डायल 112 महिलाकर्मियों के लिए कह दी बड़ी बात

अग्रिम कार्रवाई की जा रही..

वहीं पीड़िता युवती ने जब अपने भाई को इस मामले में बताया। तब भाई ने दिल्ली पहुंच कर अपनी बहन को वहां से निकाल और फीर अमरोहा पहुंचकर उसने आपबीती सुनाई । वहीं पीड़ित ने बताया कि उसका देवर भी उस पर गलत नजर रखता था और ससुराल पक्ष के लोग भी उसे 15 लाख रुपये की दहेज में डिमांड करते थे, उसके साथ मारपीट करते थे, देवर के द्वारा विवाहिता के साथ छेड़खानी के बाद से ही वह अपने पिता के घर पर ही रह रही थी।

विवाहिता ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र अधिकारी विजय कुमार राणा को जांच सौंपी,इस पूरे मामले में पति देवर सहित 9 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, छेड़खानी और मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article
Exit mobile version