झाँसी में पीड़ित की समस्या को पुलिस नहीं बल्कि थाने में बैठकर सत्ताधारी ठेकेदार सुनता है…?

Laxmi Mishra
By Laxmi Mishra
झाँसी में सत्ताधारी ठेकेदार चला रहा थाना

झाँसी: झाँसी में खाकी पर हैरान कर देने वाले सवाल खड़े हो रहे हैं। जहां थाने को पुलिस के अफसर नहीं बल्कि सत्ताधारी ठेकेदार पर थाना चलाने का गंभीर आरोप लगा है। जब पीड़ित अपनी समस्या के साथ न्याय की आस लेकर थाने में पहुंचता है तो उसे लगता है कि पुलिस उसके साथ व्यवहार कौशल लहजे में बात कर उसे न्याय दिलाएगी लेकिन उत्तर प्रदेश के झाँसी में पुलिस की जगह अब सत्ताधारी थाना चला रहे हैं। ऐसे आरोप युवक ने पुलिस और सत्ताधारी ठेकेदार पर लगाए हैं।

यह पूरा मामला झाँसी जनपद के समथर थाना क्षेत्र का है जहां मोठ निवासी राजेश कुमार गौतम ने लिखित शिकायती पत्र पुलिस को देते हुए बताया कि रात्रि करीब 11 बजे वह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए मोठ से समथर गया था। उसी दौरान उसके रिश्तेदार की गाड़ी की टक्कर किसी बाइक सवार से हो गई वही इस मामले में पुलिस ने उसके रिश्तेदारों को थाने में बैठा लिया। 

जिसके बाद इसकी सूचना उसे मिलती है वह थाने पहुंचता है, और पूछता है कि एसएचओ साहब कहां है, तो नगर का ही एक सत्ताधारी ठेकेदार कहता है कि मैं यहां का थानेदार हूं बताओ क्यों आए हो, युवक अपनी समस्या को उसके सामने रखता है जिसके बाद सत्ता की हनक दिखाते हुए ठेकेदार जातिसूचक गालियां देते हुए उसे थाने से भगाने लगता है वहीं पर मौजूद एक कॉन्स्टेबल उसका मोबाइल फोन छीन उसके साथ मारपीट कर देता है, और उसे थाने से भगा दिया जाता है। ऐसे आरोप युवक ने झाँसी की समथर पुलिस पर लगाएं है।

जब इस पूरे मामले में मोठ पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम से जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने मामले पर कोई भी जानकारी देने से साफ इंकार कर दिया और वहीं जांच का राग अलापने लगे। अब ऐसे में सवाल यह है कि मामले पर पुलिस के आला अधिकारी कुछ भी बोलना नहीं चाहते हैं। तो दूसरी तरफ पीड़ित को न्याय कैसे मिलेगा।

Share This Article
Exit mobile version