Hathras में अंधविश्वास के चक्कर में ली छात्र की जान,स्कूल की तरक्की के लिए प्रबंधक ने दी कृतार्थ की बलि

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
कृतार्थ

Hathras News: उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक दिल झकझोर देने वाला मामला सामने आया है जहां तंत्र-मंत्र के चक्कर में एक स्कूली बच्चे की स्कूल प्रबंधक ने बलि दे दी।यह घटना हाथरस जिले के सहपऊ क्षेत्र के रसगवां के डीएल पब्लिक स्कूल आवासीय विद्यालय की है जहां कक्षा 2 के 11 वर्षीय छात्र कृतार्थ की हत्या कर दी गई। इस घटना ने हाथरस जिले में सनसनी फैला दी है।

सभी माता-पिता का सपना होता है कि,उनका बच्चा स्कूल जाकर अच्छी पढ़ाई-लिखाई करके अपने भविष्य को बेहतर बना सके इसके लिए माता-पिता अपने बच्चों का अच्छे से अच्छे स्कूल में दाखिला करवाते हैं। जहां बच्चे अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करके पढ़ाई करते हैं लेकिन क्या पता अगर उन स्कूलों में ही बच्चे की हत्या केवल अंधविश्वास के कारण कर दी जाए तो माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए ही राजी ना हों।

Read more: RO Paper Leak: एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल की पूर्व प्रिंसिपल हुई गिरफ्तारी

कक्षा 2 के छात्र की स्कूल में दी बलि

दरअसल,हाथरस में कक्षा 2 के छात्र कृतार्थ की हत्या केस में तंत्र-मंत्र की विद्या की बात सामने आ रही है। स्कूल परिसर से जो तस्वीरें अब सामने आई हैं उन तस्वीरों ने सभी को हैरान कर दिया है। कृतार्थ जो चंदपा हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। सोमवार की सुबह स्कूल के प्रबंधक दिनेश बघेल ने उसके परिवार के सदस्यों को सूचना दी कि,कृतार्थ की तबियत खराब है लेकिन जब परिवार के सदस्य वहां पहुंचे तो कृतार्थ उन्हें कहीं दिखाई नहीं दिया।

Read more:

तंत्र-मंत्र के चक्कर में गई छात्र की जान

बताया जा रहा है कि,स्कूल संचालक तंत्र-मंत्र की विद्या में विश्वास करता था उसका मानना था कि,छात्र की बलि से उसके स्कूल का काम धंधा अच्छा चलने लगेगा। स्कूल संचालक की ओर से इससे पहले भी एक छात्र की बलि देने की कोशिश की गई थी लेकिन इसमें कामयाब नहीं हो सके थे। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर स्कूल प्रबंधन की कार से छात्र कृतार्थ की डेड बॉडी को बरामद किया था। इस मामले में पुलिस ने 5 अभियुक्तों राम प्रकाश सोलंकी, स्कूल प्रबंधक दिनेश बघेल, स्कूल प्रबंधक के पिता जशोधन सिंह उर्फ भगत, लक्ष्मण सिंह और वीरपाल सिंह को गिरफ्तार किया है।

Read more: Moradabad: ठाकुरद्वारा में युवक की मौत पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, पुलिस टीम को जमकर पीटा…अवैध वसूली का लगाया आरोप

छात्र के परिजनों ने किया एसपी कार्यालय का घेराव

छात्र की हत्या के बाद परिजनों ने हत्या के खुलासे को लेकर एसपी कार्यालय का घेराव किया था। छात्र के पिता की दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 103(1) के तहत दिनेश बघेल और 4-5 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। दर्ज एफआईआर के बाद आरोपियों ने बताया कि,23 सितंबर को कृतार्थ की गला घोंटकर हत्या कर दी गई जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने एसपी हाथरस से छात्र की हत्या का जल्द से जल्द खुलासा करने की मांग की काफी बड़ी तादाद में इकट्ठे हुए लोगों ने एसपी कार्यालय का घेराव किया जिसमें कई महिलाएं भी मौजूद थी।

इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि,स्कूल प्रबंधक के मालिक का पिता जशोधन भगत तंत्र-मंत्र करता था। इसी तंत्र-मंत्र के चक्कर में उसने छात्र की बलि देकर उसकी हत्या कर दी प्रबंधक दिनेश बघेल और उसके पिता ने छात्र की हत्या इस वजह से की क्योंकि उनको लगता था बलि देने से उनके स्कूल का काम धंधा अच्छा चलने लगेगा।

Read more: Lucknow: सरोजनीनगर में तालाब में डूबे तीन बच्चे, दो की मौत, एक को सुरक्षित निकाला गया

Share This Article
Exit mobile version