Hapur में नवरात्रि पूजा से लौट रही युवती से छेड़खानी, भाई के विरोध करने पर मनचलों ने पीट-पीटकर कर दी हत्या

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
hapur

Hapur Murder: उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. नवरात्रि में माता की पूजा करके लौट रही एक युवती के साथ कुछ दबंगों ने छेड़खानी की है. जब युवती के साथ छेड़खानी होने पर भाई ने इसका विरोध किया तो दबंगो ने उसे बहुत ही बुरी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस घटना ने इलाके में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Read More: फेस्टिव सीजन में Flipkart की बिग शॉपिंग उत्सव सेल शुरु, स्मार्टफोन्स पर मिल रही बंपर छूट

मनचलों ने घेर कर युवती से की छेड़खानी

बताते चले कि यह घटना हापुड़ (Hapur) के सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव रजापुर की है. शारदीय नवरात्रि के दौरान गांव की एक युवती पास के मंदिर में माता की पूजा के लिए गई थी. पूजा के बाद जब वह वापस लौट रही थी, तभी गांव के कुछ मनचलों ने उसे घेर लिया और छेड़खानी करने लगे. युवती का तहेरा भाई जब बहन की मदद के लिए पहुंचा और विरोध जताते हुए आरोपियों को थप्पड़ मारा, तो वे आगबबूला हो गए. इसके बाद दबंगों ने अपने साथ गांव के अन्य साथियों को बुलाया और मिलकर भाई-बहन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया.

भाई की बेरहमी से पिटाई और हत्या

दबंगों ने दोनों भाई-बहन की बेरहमी से पिटाई की, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. आरोपी उन्हें अधमरा हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए. परिवार वालों ने घायल भाई-बहन को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उपचार के दौरान भाई की मौत हो गई. युवती की हालत भी गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज जारी है. वहीं, इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. घटना के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी.

Read More: Haryana Election Results: हरियाणा चुनाव में भविष्यवाणी गलत साबित होने पर योगेंद्र यादव हुए हैरान,कहा..

आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज

पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. सीओ गढ़मुक्तेश्वर वरूण मिश्रा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 191 (दंगा), 74 (महिला पर हमला), 333 (घर अतिचार), 109 (हत्या), 351 (आपराधिक धमकी) और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले में पांच आरोपियों – चंद्रपाल, कुंवरपाल, लवकुश, सोनू और गुड्डू – को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने उनके पास से हत्या में इस्तेमाल किए गए लाठी-डंडे भी बरामद कर लिए हैं. पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है.

हापुड़ (Hapur) की यह घटना न केवल दिल दहला देने वाली है, बल्कि समाज में बढ़ते अपराध और असुरक्षा की भावना को भी उजागर करती है. जहां एक ओर धार्मिक आयोजनों में श्रद्धालु पूजा-पाठ में लीन रहते हैं, वहीं दूसरी ओर इस तरह की घटनाएं समाज में व्याप्त असामाजिक तत्वों की सोच को दर्शाती हैं. पुलिस की त्वरित कार्रवाई सराहनीय है, लेकिन ऐसे मामलों में सख्त सजा देने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.

Read More: INDW vs SLW: महिला टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत और श्रीलंका की टक्कर, कहां देखें लाइव?

Share This Article
Exit mobile version