Prime Chaupal: गांव पंचायतों की नब्ज टटोलते-टटोलते हम पहुंचे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे मलिहाबाद के ग्राम पंचायत हबीबपुर जहां इसकी हकीकत जब हमने जानने की कोशिश की तो कई ऐसे राज से पर्दा हट गया जिसकी झूठी सच्चाई सिर्फ कागजों पर दिखाई देती रही लेकिन जमीनी स्तर पर यह सारे सच झूठ साबित हुए।गांवों की हकीकत जानने की प्राइम टीवी इंडिया ने एक मुहिम छेड़ी जिसकी सच्चाई जानने पर आपको भी यकीन नहीं होगा जहां गांवों के विकास के लिए पैसा तो खूब पहुंचा लेकिन जब ग्रामीणों से गांव के विकास कार्यों के बारे में हमने बात की कई बातें चौंकाने वाली निकली।
हबीबपुर में समस्याओं का जंजाल,ग्रामीण परेशान

मलिहाबाद के ग्राम पंचायत हबीबपुर में ग्रामीण अलग-अलग तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं यहां किसी को आवास नहीं मिला तो किसी को शौचालय तो कोई गांव में गंदगी और साफ सफाई ना होने से परेशान मिला।यानि गांव में जितने चेहरे उतनी तरह की तमाम मुसीबतें।गांव की सीमा में घुसते ही ग्रामीणों की मुसीबतें हमें मुहाने ही मिल गईं,नालियां खचाखच कूड़े के ढेर और मलबे से भरी पड़ी थी।गांव में न कूड़ा घर का नामोंनिशा नहीं था और ना ही कूड़ा गाड़ी की व्यवस्था जिसके चलते ग्रामीण सड़क पर ही कूड़े का ढेर लगा रहे हैं।
गांवों में नहीं हुआ विकास,जगह-जगह दिखा गंदगी का अंबार

ग्रामीणों का कहना था कि,व्यवस्थाओं के आधार पर इस गांव में जिस तेजी से विकास होना चहिए था उस तेजी से नहीं हुआ लेकिन हमें हबीबपुर में गंदगी फैली हुइ दिखाई दी नालियों में कूड़ा जमा दिखाई दिया।अमृत योजना से ग्रामीणों को पानी तो मिल रहा है लेकिन पानी की निकासी के लिए नालियों का आभाव भी था।जिसके चलते गंदा पानी सड़कों पर भरा दिखाई दिया वहीं जब हमने इस गांव के CSC सेंटर का रूख किया तो हमें ग्रामीण स्तर पर कुछ सुविधा भी देखने को मिली जहां ग्रामीण महिलाओं के लिए आय़ुष्मान आरोग्य केद्र में 50 से ज्यादा दवाए मिलती हैं।
जिम्मेदारों तक नहीं पहुंच रहा भ्रष्टाचार का शोर

फिलहाल मलिहाबाद के हबीबपुर ग्राम पंचायत में हमें निराश होकर लौटना पड़ा शिकायतों से मुरझाए चेहरों ने हमारा स्वागत किया लेकिन हम हैरान हैं कि,शहर के इतने नजदीक होने के बाद भी यहां के भ्रष्टाचार की आवाजें सदन के पटल तक क्यों नहीं पहुंच पाती यह एक बड़ा सवाल अभी भी बना हुआ है।
Read More: सफाई कर्मचारी लापता, स्कूल खंडहर में तब्दील! Gosainganj के जहांगीरपुर में सरकारी योजनाओं की खुली पोल