Ghosi Lok Sabha seat: उत्तर प्रदेश की घोसी लोकसभा सीट पर NDA गठबंधन और सुभासपा प्रत्याशी अरविंद राजभर ने जनचौपाल के माध्यम से लोंगो के बीच जाकर 1 जून को होने वाले मतदान में अपनी जीत के लिए ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की.इस दौरान उन्होंने मऊ में सपा नेता शिवपाल यादव द्वारा सपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील पर जमकर हमला बोला।
Read more :टेंडर घोटाला मामले में आलमगीर आलम की बढ़ी रिमांड अवधि,5 दिन तक और पूछताछ करेगी ED
सुभासपा नेता अरविंद राजभर ने की जनचौपाल
अरविंद राजभर ने कहा,हमारे जनचौपाल से नहीं जन समर्थन से लोग परेशान हैं.हम तो 2009 से लगातार जन चौपाल करते आये हैं.हमारे जन समर्थन से विरोधी लोग परेशान हो जा रहे हैं.यहां जनता खोज रही है कि हमारा प्रत्याशी कहां है उसको बुलाया जाए तो वहीं दूसरी तरफ उनको भगाया जा रहा है भाग जाओ तुम्हारा काम नहीं है…आज विरोधी पस्त और परेशान है और अनर्गल बातें कर रहे हैं।
Read more : सुल्तानपुर में जमकर गरजे CM योगी, कहा- चुनाव राम भक्त और रामद्रोहियों के बीच का है’
मैं घुटना एक ही जगह टेकता हूं-अरविंद राजभर
सुभासपा नेता अरविंद राजभर ने आगे कहा कि,मतदाताओं को धमकी दिलवाया जा रहा है तो कहीं ना कहीं वो अपने से ही हताश है..हम जनता के साथ हैं और जनता हमारी देव तुल्य है.मैंने अपनी देवतुल्य जनता से प्रणाम क्या कर लिया लोगों ने घोषणा कर दी कि,अरविंद राजभर ने घुटने टेक दिया है…अरविंद राजभर मोदी जी का चेला है अरविंद राजभर मोदी जी योगी जी और ओमप्रकाश राजभर के आशीर्वाद से मैदान में उतरा है मैंने घुटना नही टेका है…मैं घुटना एक ही जगह टेकता हूं वो है जनता और जनता देव तुल्य होती है।
Read more : छपरा चुनावी हिंसा,1 की मौत 2 घायल, SP ने बताया ताजा हालात के बारे में..
सपा पर जमकर साधा निशाना
अरविंद राजभर ने कहा,मेरा मानना है विरोधियों के द्वारा जितनी साजिश रची जा रही है ये साजिश नाकाम होगी.जनता का अपार समर्थन मिल रहा है वो 1 तारीख को छड़ी का बटन दबाएंगे और 4 तारीख को जब नतीजे आएंगे जनता के चेहरे पर खुशी का माहौल होगा।उन्होंन कहा,शिवपाल चाचा जो हैं उनको पहले ही अखिलेश यादव ने कहा था कि,इनका मानसिक संतुलन खराब हो गया है हम नहीं कह रहे हैं ये अखिलेश यादव ने कहा है….उन्होंने ये भी कहा था कि, शिवपाल चाचा बीजेपी के B टीम के रूप में काम रहे हैं उनको बुलाकर यहां के प्रत्याशी ने गलती कर दिया है उन्होंने अपना माहौल नहीं बनाया है बल्कि अपना माहौल खराब करवा दिया है।
अरविंद राजभर ने कहा,जनता को मंच से धमकी दी जा रही है ऐसे लोगों से प्रचार करवा रहे हैं.कहीं ना कहीं वो एनडीए सरकार बनाने की फिराक में है.अखिलेश यादव ने सही कहा है कि शिवपाल चाचा भाजपा की B टीम के रूप में काम कर रहे हैं.चुनाव सादगी के साथ लड़ा जाए मैं ऐसे भाषण का समर्थन नहीं करता हूं । जनता ऐसी बाते सुनने नहीं आई है बल्कि वो विकास का काम सुनने आई है।