गाजियाबाद में बदमाशो के हौसलें बुलंद , बैंक में चोरी करने का प्रयास…

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • बैंक में चोरी करने का प्रयास

उ0प्र (गाजियाबाद): संवाददाता- प्रवीण मिश्रा

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिलें में मंगलवार बदमाशो के हौसलें बुलंद है । जहां पर मुरादनगर थाना क्षेत्र के उखरालसी इलाके में स्थित “आईसीआईसीआई” बैंक को बदमाशों ने अपना निशाना बनाया। चोरों ने बैंक में लोगों की मेहनत की गाढ़ी कमाई को चुराने का प्रयास किया। बदमाशों ने बैंक के पीछे की दीवार के एक हिस्से को काटकर अपने चेहरे को नकाब से ढककर चोरी करने का प्रयास किया था।

हालांकि बैंक में मौजूद चौकीदार और बैंक में लगे अलार्म के बजने से चोरी का प्रयास करने वाले बदमाश चोरी करने में असफल रहे । बदमाश जिस समय चोरी के लिए बैंक की दिवाल काटकर पिछले हिस्से से अंदर घुसे। बदमाश बैंक में चोरी करने का प्रयास कर थे। इसी दौरान बैंक मे मौजूद गार्ड को कुछ संदेह हुआ। बैंक में मौजूद अलार्म के बजने पर चोर बिना चोरी किए ही मौके से फरार हो गए। गार्ड की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बच गया।

Read more: लापता कबाड़ी का शव प्लॉट में मिला, नशे से मौत होने की आशंका

” आईसीआईसीआई “ बैंक को बदमाशों अपना निशानाः

वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस अब चोरी का प्रयास करने वाले अपराधियों की पहचानऔर घटना की जांच में जुटी हैं । बदमाशो द्वारा बैंक की दीवार में किए गए सुराख को आप देख सकते हैं। बदमाश इसी सुराख के जरिए बैंक को अपना निशाना बना चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देना चाह रहे थे । हालांकि बैंक में मौजूद चौकीदार के जागने और बैंक का अलार्म के बजने से चोरों को असफल होकर भागना पड़ा।

बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही पुलिसः

इस पूरे मामले में एसीपी नरेश कुमार ने बताया की दिनाँक 18/19 की रात को थाना मुरादनगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित ” आईसीआईसीआई ” (ICIC) बैंक मे एक नकब लगाने का प्रयास हुआ था। मौके पर अलार्म बजने एवं चौकीदार के होने की वजह से घटना नहीं हो पायी । घटना की जानकारी बैंक मैनेजर को दी गई। बैंक मैनेंजर ने इसकी सूचना ने घटना सूचना मुरादनगर थाना पुलिस को दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक पीछे की काटी गई दीवार और लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कर बदमाशों को पहचान करने का प्रयास कर रही है। इसके साथ ही बैंक में मौजूद गार्ड से भी पूंछताच कर रही है। पुलिस ने बताया कि घटना में बैंक मैनेजर से तहरीर प्राप्त कर सुसंगत धाराओं में मुकद्दमा पंजीकृत कर लिया गया है । पूरे मामले की जाँच की जा रही है एवं आस पास के सीसीटीवी कैमरों की जाँच भी की जा रही है ।

Share This Article
Exit mobile version