Etah में बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में की हत्या,भाई की मौत का बदला लेने के लिए उतारा मौत के घाट

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
Etah Crime

Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में कोर्ट की तारीख पर जा रहे जीजा-साले के ऊपर जानलेवा हमला कर हमलावरों ने एक को मौत के घाट उतार दिया।एटा के देहात थाना क्षेत्र कासगंज रोड पर 4 दिनों पहले कोर्ट में पेशी पर जा रहे जीजा-साले के ऊपर जानलेवा हमला किया था जिसमें साले की मौत हो गई।पुलिस ने इस मामले में सनसनीखेज खुलासा किया और हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को बरामद कर लिया है।

Read More:Sultanpur Encounter मामले पर अखिलेश यादव और CM योगी में तीखी तकरार,मायावती ने BJP-SP को बताया चोर-चोर मौसेरे भाई

एटा में फिल्मी स्टाइल में हत्या की वारदात

बीते शुक्रवार को फिल्मी स्टाइल में कोतवाली देहात क्षेत्र के कासगंज रोड स्थित मारुति सुजुकी एजेंसी के पास से मोटरसाइकिल सवार जीजा-साले कोर्ट में पेशी के लिए जा रहे थे तभी कार सवार कुछ हमलावरों ने पहले तो बाइक में पीछे से टक्कर मारी इतने में बाइक सवार जीजा-साले वहीं मौके पर गिर गए जब तक वह दोनों कुछ समझ पाते हमलावरों ने जमीन पर गिरे जीजा-साले के ऊपर धारदार हथियार से हमला करना शुरु कर दिया जीजा ने तो किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचा ली लेकिन हमलावरों के वार से साले विवेक की मौत हो गई।

Read More:Bihar सियासत में नया मोड़! नीतीश कुमार और बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुलाकात से राजनीतिक अटकलें तेज

बाइक सवार जीजा-साले पर किया जानलेवा हमला

इस पूरे मामले पर एटा पुलिस प्रशासन ने घायल जीजा की तहरीर पर 4 नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई जिसके बाद हत्या के आरोप में फरार आरोपी गिरजा शंकर को पुलिस ने ककहैरा पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयोग किए गए हथियार को भी बरामद कर लिया है।

भाई की मौत का बदला लेने के लिए की हत्या

एटा पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि,जून 2023 में गिरफ्तार हत्या के आरोपी बीटू निवासी ग्रा अंवारी की हत्या कर दी गई थी जिसमें पुलिस ने केस दर्ज किया था।बीटू की हत्या का आरोप मृतक विवेक के ऊपर लगा था जिससे बदला लेने के लिए उसका बड़ा भाई साले भर से मौके की तलाश में था।मृतक विवेक इस केस के बाद अपने परिवार के साथ गांव की जमीन बेचकर अपने बहनोई के घर रहने लगा था लेकिन भाई की हत्या का बदला लेने की फिराक में लगा बड़ा भाई टीटू उर्फ विजय शंकर ने मुखबिरों की मदद से उसकी हत्या का जाल बिछाया इसमें उसकी मदद हत्यारोपी टीटू के चचेरे भाई सत्यप्रकाश और मुकेश ने भी की।

Read More:Monkeypox: भारत में मंकीपॉक्स का पहला संदिग्ध मामला, केंद्र ने जारी किया कोरोना जैसा अलर्ट!

पुलिस ने बताया यह तीनों आरोपी घटना में शामिल रहे जो फरार चल रहे थे हालांकि भाई की मौत का बदला लेने के लिए जुटा टीटू विवेक की हत्या करने में कामयाब हो गया पुलिस अब इन तीनों आरोपियों की तलाश कर रही है इसके लिए जगह-जगह पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।

Share This Article
Exit mobile version