BJP Working Committee बैठक में CM Yogi का विपक्ष पर प्रहार,आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चा और मुहर्रम को लेकर बोले..

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

UP BJP Working Committee Meeting: लखनऊ में बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक (BJP state working committee meeting) बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) की मौजूदगी में आयोजित की गई. इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने साल 2014, 2017 और 2022 में विपक्ष पर दबाव बनाए रखा. 2014, 2017 और 2022 में जितना मत प्रतिशत बीजेपी को मिला, वह उसके पक्ष में था. सीएम योगी (CM Yogi) ने यह भी कहा कि कई बार अति आत्मविश्वास के कारण हमें नुकसान हुआ, जबकि विपक्ष, जो पहले हिम्मत हारकर बैठ गया था, अब फिर से सक्रिय हो गया है.

Read More: Lucknow: कल से शुरू होगा ग्रीन बेल्ट पर बनी कालोनियों पर LDA का सर्वे, भवन स्वामियों को कारण बताओ नोटिस जारी

सीएम योगी ने मुहर्रम का दिया उदाहरण

सीएम योगी (CM Yogi) ने मुहर्रम के आयोजन का उदाहरण देते हुए कहा कि पहले मुहर्रम के समय में सड़कें खाली हो जाया करती थीं, ताजिया के नाम पर घर तोड़े जाते थे और पिपल के पेड़ काटे जाते थे. आज स्थिति बदल गई है. अब किसी गरीब की झोपड़ी नहीं हटेगी और त्योहार नियमों के अंतर्गत ही मनाने होंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के निर्देशानुसार, “सेवा ही संगठन है” के सिद्धांत पर बीजेपी कार्यकर्ता कोरोना काल में जनता की सेवा करते रहे. बिना भेदभाव के विकास कार्य किए गए और 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया गया. भारत ने कोविड प्रबंधन में नई और अनोखी छाप छोड़ी और बुंदेलखंड को गुंडों से मुक्त किया.

इंफ्रास्ट्रक्चर की प्रगति का किया जिक्र

सीएम योगी (CM Yogi) ने उत्तर प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर की प्रगति पर भी जोर दिया और कहा कि पहले इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी, लेकिन आज यूपी का इंफ्रास्ट्रक्चर किसी भी राज्य से बेहतर है. उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादियों ने राम, कृष्ण और शिव की परंपरा को कलंकित किया है. उन्होंने राजू पाल और उमेश पाल की हत्या का जिक्र किया और कहा कि बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या भी हुई थी.

Read More: Anant Ambani की शादी का कार्ड बना चर्चा का विषय,मंदिर सेवायता कर्मचारियों ने लगाया ठगी का आरोप

‘आज यूपी दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई’

इसी कड़ी में आगे सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि आजमगढ़ और रामपुर के उपचुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की और अब सभी 10 उपचुनावों की तैयारी करनी है. उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था पहले देश की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था थी, लेकिन आज यह दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है. हमें 2014, 2017, 2019, 2022 के बाद 2027 के लिए भी तैयारी करनी है. विपक्ष को अब दोबारा सक्रिय होने का मौका नहीं मिलेगा.

ये लोग रहे मौजूद

बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, यूपी के सभी 6 क्षेत्रों के क्षेत्रीय अध्यक्ष, सभी मोर्चा अध्यक्ष, पूर्व मंत्री स्मृति ईरानी और संजीव बाल्यान, बीजेपी सांसद अरुण गोविल, राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा, कैबिनेट मंत्री एके शर्मा और कैबिनेट मंत्री दयाशंकर सिंह मौजूद थे.

Read More: Gorakhpur: आपसी विवाद में होटल मैनेजर की बेहरमी से की हत्या, हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस के सामने खुदको किया सरेंडर

‘आज 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा’

इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में कोरोना काल में बीजेपी कार्यकर्ता जनता की सेवा में लगे रहे. सरकार ने बिना भेदभाव के विकास किया और आज भी 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है. भारत ने कोविड प्रबंधन में नई मिसाल पेश की है. साथ ही, उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर पहले की तुलना में बेहतर हुआ है और राज्य अब देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है.

सीएम योगी ने सपा पर साधा निशाना

इस दौरान सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि समाजवादियों ने राम, कृष्ण और शिव की परंपरा को धूमिल किया है और माफियाओं के लिए फातिहा पढ़ने वाले फिर से चुनौती देने की स्थिति में हैं. उन्होंने 2027 के लिए तैयारी करने पर जोर दिया और कहा कि विपक्ष को अब उछल-कूद करने का मौका नहीं मिलेगा.

Read More: Armstrong Murder: बसपा नेता आर्मस्ट्रॉंग की हत्या मामले में तमिलनाडु पुलिस ने किया एनकाउंटर, एक आरोपी की मौत

Share This Article
Exit mobile version