Banda:पत्नी का कटा सिर हाथ में लेकर पहुंचा था थाने, अब कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा..

Mona Jha
By Mona Jha

Banda News: बांदा जिले की एक अदालत ने बुधवार को एक व्यक्ति को अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में मौत की सजा सुनाई। दोषी, किन्नर यादव (39), पर आरोप था कि उसने चार साल पहले फरसे से हमला कर अपनी पत्नी विमला की हत्या कर दी थी।

लोक अभियोजक विजय बहादुर सिंह परिहार के अनुसार, जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. बब्बू सारंग ने अभियोजन और बचाव पक्ष की दलीलों को सुनने के बाद किन्नर यादव को दोषी करार देते हुए मौत की सजा सुनाई। इसके साथ ही, दोषी पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

Readmore : विवादों में घिरीं पूजा खेडकर पर UPSC ने लिया बड़ा एक्शन, परीक्षा से आजीवन बैन

पत्नी का कटा हुआ सर लेकर पहुंचा था थाने

उन्होंने बताया कि घटना की प्राथमिकी मृत महिला के पिता रामशरण यादव ने दर्ज करवाई थी। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया था कि बबेरू कस्बे के नेता नगर मोहल्ले में रहने वाले किन्नर यादव को शक था कि उसकी पत्नी का पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति से अवैध संबंध है और उसने नौ अक्टूबर 2020 को पड़ोसी को घर बुलाया और फिर फरसे से हमलाकर उसका एक कान काट दिया।

इसमें कहा गया था कि जब उसे बचाने के लिए विमला आई तो यादव ने उस पर भी हमला कर दिया और उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। उन्होंने बताया कि यादव उसका कटा हुआ सिर बबेरू थाने ले गया था। परिहार ने बताया कि इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से 11 गवाह अदालत में पेश किए गए।

Readmore : ‘पहले ही दी गई थी चेतावनी..’वायनाड हादसे पर Amit Shah ने केरल सरकार पर उठाए सवाल

दुष्कर्म के दोषी की उम्रकैद

इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के दोषी को मौत की सजा को 30 साल की उम्रकैद में बदल दिया। कोर्ट ने कहा कि उसका ना पहले से कोई आपराधिक रिकॉर्ड था और न ही वह पहले से दोषी था। उसके सुधार की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।

इसलिए फांसी की सजा कम की जानी चाहिए। बता दें कि फतेहपुर की जिला एवं सत्र अदालत ने उसे दोषी करार देते हुए मौत की सजा सुनाई थी, जिसे बदलकर अब उम्रकैद कर दिया गया है। बता दें कि घटना उत्तर प्रदेश के फतेहपुर की थी।

Share This Article
Exit mobile version