Amritsar में तेज रफ्तार स्कूल बस ने एक ही परिवार के 4 लोगों को कुचला,परिजनों का फूटा गुस्सा..बरसाए पत्थर

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
स्कूल बस ने मारी टक्कर

Punjab: देश में हो रहे सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है. अजनाला के पुंगा गांव में सोमवार की दोपहर एक तेज रफ्तार स्कूल बस ने आगे जा रही बाइक पर सवार चार लोगों को बुरी तरह से कुचल दिया. इस दुर्घटना में चार साल की बच्ची सहित परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल वृद्ध महिला को किसी तरह सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया.

Read More: ‘दूरबीन लगाकर देखा..लेकिन अयोध्या का कहीं नाम नहीं’Awadhesh Prasad का केंद्र पर तीखा हमला

तेज रफ्तार बस की टक्कर से हुई दुर्घटना

तेज रफ्तार बस की टक्कर से हुई दुर्घटना

बताते चले कि हादसा उस वक्त हुआ जब पुंगा गांव निवासी हीरा मसीह, अपनी पत्नी सत्ती कौर, मां सुनीता कौर और बेटी सीरत (4) को एक ही बाइक पर बैठाकर अजनाला की तरफ घर से निकला था. पुंगा गांव के बाहर निकलते ही एक निजी स्कूल की तेज रफ्तार बस ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. बस की रफ्तार ज्यादा होने के कारण बाइक पर सवार तीनों बुरी तरह कुचले गए, जबकि सत्ती कौर को मामूली खरोंचें आईं.

राहगीरों ने घायल और मृतकों को अस्पताल पहुंचाया

आपको बता दे कि जब बस चालक ने तीनों को मृत हालत में देखा तो वह बस वहीं छोड़कर फरार हो गया. वहां रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों ने घायल और मृतकों को हादसाग्रस्त बस में डालकर सिविल अस्पताल ले आए. इस घटना के बाद पीड़ित परिवार के सदस्य और गांववाले गुस्से में आ गए और उन्होंने बस पर पत्थराव किया तथा उसे आग के हवाले करने का प्रयास किया. लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह परिवार के सदस्यों को समझाया और उन्हें वहां से थाने ले गए.

Read More: Delhi कोचिंग सेंटर बच्चों की मौत पर सियासत,राज्यसभा में BJP- AAP में हुई जुबानी जंग

आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज

आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज

एसपी हरिंदर सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान हीरा मसीह, उनकी मां सुनीता कौर और उनकी बेटी सीरत के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि आरोपित चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पीड़ित परिवार के सदस्यों का कहना है कि यह हादसा बहुत दर्दनाक था और उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि उनके परिवार के साथ ऐसा कुछ हो सकता है. दुर्घटना के बाद परिवार के सदस्यों का गुस्सा और दुख साफ दिखाई दे रहा था.

परिवार और गांव में शोक की लहर

परिवार और गांव में शोक की लहर

इस दुखद घटना ने गांव में शोक की लहर फैला दी और लोगों ने परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और जल्द ही आरोपी चालक को पकड़ने का आश्वासन दिया गया है. परिवार के सदस्यों ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और मांग की है कि दोषी चालक को कड़ी से कड़ी सजा मिले ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों. इस हादसे ने एक बार फिर सड़कों पर तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने के खतरों को उजागर कर दिया है और यह जरूरी है कि इस पर कड़ाई से अंकुश लगाया जाए.

Read More: Dimple Yadav ने संसद में NDA सरकार पर तंज कसते हुए कहा- ‘आवारा पशुओं के खतरे के कारण देश सो नहीं पा रहा’

Share This Article
Exit mobile version