पुलिस मुठभेड़ में हजारों के तीन इनामी लुटेरों के पैर में लगी गोली, एक गिरफ्तार

Laxmi Mishra
By Laxmi Mishra

कुशीनगर संवाददाता- ज्ञानेश्वर बरनवाल

कुशीनगर: बुधवार की बीती देर रात्रि जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राज मार्ग के महुवाकट के पास पुलिस टीम और अंतर्जनपदीय लुटेरों से मुठभेड़ हो गई, जिसमे तीन ईनामिया वांछित अभियुक्तों की पैर में गोली लगी जो घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिए गए है। वही इन सबका साथी एक और इनामिया अभियुक्त को पुलिस दबोचने में कामयाबी पाई है।

जिसमें एक पर पच्चास हजार और तीन पर पच्चीस हजार रुपए के पहले से ही पुरस्कार घोषित किया जा चुका था।इस मुठभेड़ में कुल चार शातिर पेशेवर वांछित अभियुक्त दबोचे गए है। मुठभेड़ में शामिल रही पुलिस टीम को आईजी गोरखपुर द्वारा पच्चीस हजार और पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा पच्चीस हजार रुपए की ईनाम की घोषणा किया गया है।

इस तरह मिली कामयाबी

बुधवार को पुलिस को सूचना जरिए मुखबिर मिली की पटहेरवा थाना क्षेत्र में कुछ संधिग्ध लोग विचरण करते नजर आ रहे है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को रात्रि में थाना पटहेरवा पुलिस, थाना तरयासुजान, थाना तमकुहीराज, थाना खड्डा, थाना को0 पडरौना, थाना जटहांबाजार, थाना हनुमानगंज, स्वाट, साइबर व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा महुअवा कांटा के पास गडाबंदी किया जहा दो मोटरसाईकिल बिना नं. आते दिखायी दी जिन्हें पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया।

तो उन्होंने पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से गोली चलायी जवाबी प्रतिरक्षा में अभियुक्त अर्जुन निषाद उर्फ श्रीराम उर्फ भोलू पुत्र विद्यासादर निवासी चिलबिलवा गोगा टोला थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर,धर्मेन्द्र उर्फ कोइला पुत्र इन्द्रासन निवासी जंगल राम लखना सिपाही टोला थाना खोराबार जनपद गोरखपुर ,रामभवन साहनी पुत्र सूर्यबली साहनी निवासी हैदरगंज थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर के पैर में गोली लगने से घायल हो गयें।

गिरफ्तार करें लोगों की लिस्ट

जिनको गिरफ्तार कर लिया गया तथा एक अन्य अभियुक्त मोहित पासवान पुत्र जयन्त्री प्रसाद निवासी मुकुन्दपुर थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से एक अदद पिस्टल कन्ट्री मेड .32 बोर व दो अदद फायर शुदा खोखा कारतूस .32 बोर व चार अदद अवैध जिन्दा कारतूस, तीन अदद अवैध तमन्चा 315 बोर तीन अदद अवैध खोखा कारतूस फायरशुदा 315 बोर व नव अदद अवैध जिन्दा कारतूस 315 बोर,

चालीस हजार रुपया नकद माल मुकदमाती सम्बन्धित मु0अ0सं 263/2023 धारा 379, 411, 414 भादवि थाना खड्डा व मु0अ0सं0 268/2023 धारा 420,406,411 भादवि थाना खड्डा जनपद कुशीनगर व मु0अ0सं0 335/2022 धारा 457,380,411 भादवि थाना पटहेरवा, चोरी के भिन्न-भिन्न 41 अदद एटीएम कार्ड भिन्न- भिन्न कम्पनियो के व अपराध मे प्रयुक्त चार अदद मोबाइल फोन भिन्न भिन्न कम्पनियो के. अपराध मे प्रयुक्त दो अदद बिना नम्बर की मो0सा0 टीवीएस अपाची ( एक सफेद, एक काली रंग की) की बरामदगी की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर ग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में पकड़े गए चारो अभियुक्त पेशेवर लुटेरे है, जिनके ऊपर गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर जनपद के विभिन्न थानों में लूट, हत्या की प्रयास के साथ साथ कई अपराधिक मुकदमे पंजीकृत है। अभी कुछ दिन पहले पटहेरवा थाना क्षेत्र के एक विधालय में हुई लाखो की चोरी में पकड़े गए चारो शातिर अभियुक्त शामिल थे, इतना ही नहीं इस जनपद के हाटा कोतवाली क्षेत्र में वर्षो पूर्व हुए डेढ़ करोड़ की कैस वैन लूट कांड में पकड़े गए अभियुक्तों में से एक शातिर शामिल था।

Read More: बिना पत्नी PM आवास में रहना गलत: लालू यादव

यह था ईनाम

अर्जुन निषाद पर पच्चास हजार (घायल), धर्मेंद्र उर्फ कोईला पर पच्चीस हजार(घायल),रामभवन सहनी पर पच्चीस हजार (घायल),मोहित पासवान पर पच्चीस हजार।

कामयाबी दिलाने वाली पुलिस टीम

प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल मनोज कुमार पन्त जनपद कुशीनगर मय टीम, प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र कुमार सिंह थाना तरयासुजान मय टीम, प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय थाना तमकुहीराज मय टीम, प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ला स्वाट टीम मय, प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार उपाध्याय थाना पटहेरवा मय टीम, प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार शर्मा थाना खड्डा मय टीम, प्रभारी निरीक्षक राजप्रकाश सिंह थाना कोतवाली पडरौना मय टीम, निरीक्षक उमेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार थाना जटहा बाजार मय टीम, थानाध्यक्ष अजय कुमार पटेल थाना हनुमानगंज मय टीम, उ0नि0 शरद भारती प्रभारी सर्विलांस सेल मय टीम जनपद कुशीनगर ।

Share This Article
Exit mobile version