उ0प्र0(लखनऊ): संवाददाता – मोहम्मद कलीम
लखनऊ। पारा थाना क्षेत्र स्थित सूर्य नगर क्रासिंग के पास मामूली विवाद के बाद एक नशे में धुत सिपाही ने अपनी सर्विस पिस्टल तानकर युवक को गोली मारने की धमकी दी। नशे में धुत सिपाही को राहगीरों ने पकड़कर किसी तरह से शांत कराया, लेकिन वह दोबारा पिस्टल लेकर युवक को दौड़ा लिया। जिससे वहां पर हड़कंप मच गया। भीड़ जुटने पर धमकी देते हुए भाग निकला। देर रात वीडियो वायरल होने पर डीसीपी पश्चिम ने पूरे मामले की जांच एसीपी काकोरी अनूप कुमार को सौंप दी है। वहीं उसके निलंबन की संस्तुतित गोण्डा के एसपी अंकित मित्तल से की है।
पीड़ित ने विरोध किया तो सिपाही ने की गाली- गलौज
सिद्धार्थनगर निवासी विजेन्द्र कुमार सिंह बुध्दवार रात करीब दस बजे औरास जा रहे थे। उन्होंने बताया कि पारा में सूर्य नगर क्रासिंग के पास एक सिपाही की बाइक का टायर उनके पैर पर चढ़ गया। विरोध पर सिपाही ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जिसके बाद सिपाही अचानक उतरकर कमर में लगी सर्विस पिस्टल निकाल कर गोली मारने की धमकी देने लगा। स्थानीय लोगों के पकड़ने के बाद भी दो बार पिस्टल निकाल कर मारने को दौड़ा।
READ MORE: IBPS ने निकाली स्पेशल ऑफिसर्स के पदों पर वैकेंसी , 21 अगस्त तक करें अप्लाई
नशें में धुत था सिपाही
एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि वीडियो में दिख रहा सिपाही बलवंद सिंह तोमर गोण्डा में तैनात है। उसे नशे में बताया जा रहा है। जो पारा के डॉक्टर खेड़ा स्थित सोनियानगर में रहता है। मैं क्या करूंगा… बताऊं… इतना कह नशे में धुत सिपाही वायरल वीडियो में पिस्टल निकालते हुए दिख रहा है। जिसे पीछे से कुछ लोग पकड़ते हुए दिख रहे हैं।