जमीन विवाद में शख्स ने बेटे के साथ मिलकर भतीजे की कुल्हाड़ी से की हत्या

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

कौशांबी संवाददाता- ज़िया रिज़वी

Kaushambi: कौशांबी में जमीन विवाद में एक शख्स ने अपने बेटे के साथ मिलकर भतीजे की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के पिता की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। मामला सराय अकिल थाना क्षेत्र के तरना गांव का है। यहां रहने वाले लालमन चार भाई हैं। चारों भाइयों के बीच पैतृक संपत्ति का बंटवारा भी हो चुका है।

read more: साउथ सिनेमा में छाया सन्नाटा, चंद्र मोहन ने दुनिया को कहा अलविदा

विरोध भाई दूधनाथ कर रहा

बंटवारे की जमीन पर लालमन घर बना रहा था। इसका विरोध भाई दूधनाथ कर रहा था। इसी बीच काम बंद होने के बाद लालमन का बेटा मस्ताना घर लौट रहा था। रास्ते में दूधनाथ ने अपने बेटे छेदू और रिश्तेदार ज्ञानचंद्र के साथ मिलकर उसको रोक लिया। जब तक वो कुछ समझ पाता दूधनाथ ने बेटे और रिश्तेदार के साथ मिलकर लाठी और कुल्हाड़ी से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में घायल मस्ताना को इलाज के लिए प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया।

एएसपी समर बहादुर ने बताया

जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एएसपी समर बहादुर ने बताया कि थाना सराय अकिल क्षेत्र में एक ही परिवार व रिश्तेदार के लोगों द्वारा शराब के नशे में आपस मे मारपीट की गई थी। जिससे एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल को गया। जिसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। इस संबंध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। तथा नामजद तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Share This Article
Exit mobile version