Imran Khan on EVM: लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों का ऐलान हो चुका है।वहीं चुनाव को लेकर देश – विदेश से तमाम प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जो की अपने ब्याने के वजह से खूब सुर्खियों में रहते है। जहां वो अक्सर ईवीएम से चुनाव करवाने पर सवाल उठते रहते हैं। इस बीच उन्होनें भी पकिस्तान में ईवीएम से चुनाव करने की मांग की है। इमरान खान ने कहा है कि-” अगर पाकिस्तानी चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (ईवीएम) होतीं, तो धांधली के सभी मुद्दे एक घंटे में हल हो गए, इमरान खान ने पाकिस्तान में हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में धांधली के आरोप लगाए गए थे।”
Read more : अब इन्हें कोई नहीं कहेगा पाकिस्तानी,CAA लागू होने के बाद 18 हिंदू शरणार्थियों को मिली नागरिकता
ईवीएम का किया जिक्र
वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक इमरान खान ने आदियाला जेल में पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान ईवीएम का जिक्र किया, जिसके बाद पीटीआई की सोशल मीडिया टीम ने भी इमरान की तस्वीर के साथ उनके बयान एक्स पर पोस्ट किया है, जिसमें कहा गया है, -‘पत्रकारों के साथ बातचीत में इमरान ने कहा, अगर आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन रही होती, तो धांधली की समस्याओं को एक घंटे के भीतर सुलझा लिया गया होता।’
Read more : अब इन्हें कोई नहीं कहेगा पाकिस्तानी,CAA लागू होने के बाद 18 हिंदू शरणार्थियों को मिली नागरिकता
इमरान खान का दावा 3 करोड़ लोगों ने दिया वोट
आपको बता दें कि हाली में पाकिस्तान में चुनाव हुआ था जिसमें इमरान खान को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं उन्होनें दावा किया कि उनके पार्टी को 3 करोड़ लोगों ने वोट दिया, जबकि बाकी के 17 दलों को मिलाकर इतने वोट मिले, जिस पर उन्होंने कहा कि-” पीटीआई ने चुनावों में अनियमितताओं को आईएमएफ के समक्ष उठाया और गैर-सरकारी संगठनों ने भी चुनावी प्रक्रिया में खामियां बताईं। वहीं, अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के दफ्तर के बाहर पाकिस्तानियों ने प्रदर्शन किया है, इमरान ने भले ही इस प्रदर्शन को समर्थन दिया है, लेकिन सेना को लेकर वहां हुई नारेबाजी से उन्होंने खुद को दूर रखा है।”