लोकसभा चुनाव से पहले आज शाम Congress की अहम बैठक,उम्मीदवारों के नामों पर होगा मंथन!

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग की तरफ से बहुत ही जल्द हो सकता है.ऐसे में सभी दलों ने अपनी चुनावी तैयारियों के लिए कमर कस ली है. सियासी गलियारों में बैठकों का दौर जारी है. कही सीट शेयरिंग को लेकर, तो कही उम्मीदवारों के नामों को लेकर. इस समय देश में सिर्फ चुनावी शोर सुनाई दे रहा है. आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए दलों ने चुनावी मैदान में उतरने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी करनी शुरु दी है. अब कांग्रेस ने भी अपनी चुनावी तैयारियों शुरु कर दी है. आज शाम को कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक करेगी.

Read More: ‘आपके नेता को आपकी सहानुभूति की जरूरत’Dhananjay Singh की सजा पर पत्नी की भावुक अपील..

उम्मीदवारों के नामों पर होगी चर्चा..

आगामी चुनाव की तैयारियों में जुटे कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश से अब राजस्थान की तरफ रवाना हो गई है. भारत जोड़ों यात्रा से फु्र्सत मिलने के बाद प्रदेश के दिग्गज नेता लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने में जुट गए हैं. आज शाम को पार्टी की एक बेहद ही अहम बैठक है. आज शाम को होने वाली इस बैठक में आगामी चुनाव के लिए मैदान में उतरने वालें उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हो सकती है. इसके साथ ही जीत की रणनीति बनाने पर भी चर्चा होगी. ऐसी आशंका लगाई जा रही है कि इस बैठक के बाद कांग्रेस की बहुप्रतीक्षित सूची जारी हो जाएगी.

इन सीटों पर हो सकती है चर्चा..

आज शाम को होने वाली बैठक पार्टी मुख्यालय में होगी. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति 100 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवारों का नाम तय करेगी. सूत्रों के अनुसार बैठक में केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, दिल्ली, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और पूर्वोत्तर के राज्यों की सीटों को लेकर चर्चा होगी. इसके अलावा पार्टी उत्तर प्रदेश की कुछ सीटों पर भी चर्चा कर सकती है.

Read More: Sourav Ganguly और सीएम ममता की 30 मिनट की बैठक,सियासी गलियारों में कयासों ने पकड़ा जोर

Share This Article
Exit mobile version